सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ का लिया लाभ

Posted On:- 2025-10-07




अम्बिकापुर (वीएनएस)। “सुबह का सवेरा सूर्य की रौशनी के साथ घर में हर दिन मुफ्त बिजली ला रहा है, अम्बिकापुर के डीसी रोड निवासी श्री सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर के आंगन में बने शेड पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया है, जिससे उनका घर अब पूरी तरह सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बन गया है।

त्रिपाठी बताते हैं, पहले हर महीने बिजली बिल की चिंता रहती थी, अब सूरज ही हमारा बिजलीघर बन गया है। सरकार की मदद से सोलर सिस्टम लगाना आसान और सस्ता दोनों हो गया है।

केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त सब्सिडी  : 

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त सब्सिडी मिल रही है, श्री त्रिपाठी ने बताया कि 3 किलोवाट पर केंद्र सरकार से 78,000 रुपये और राज्य सरकार से 30,000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी। कुल मिलाकर 1,08,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। शासन की इस पहल से पहले बिजली उपभोक्ता थे लेकिन अब अपने घर की खपत पूरी करने के बाद अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेचकर आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं।

कैसे लें पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना का लाभ  : 

इसमें बिजली उपभोक्ता को  pmsuryaghar.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन स्वीकृत होने के बाद MNRE (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) से पंजीकृत वेंडर के माध्यम से सोलर पैनल लगवाया जा सकता है। पैनल इंस्टालेशन और निरीक्षण के बाद सब्सिडी की राशि सीधे बिजली उपभोक्ता के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

लाभ केवल बिजली बचत तक सीमित नहीं  : 

अब श्री त्रिपाठी का मासिक बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। सौर पैनल से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भेजी जाती है, जिसके बदले उन्हें नेट मीटरिंग प्रणाली से क्रेडिट यूनिट मिलती हैं। इससे भविष्य के बिलों में समायोजन होगा और वित्तीय वार्षिक में अतरिक्त बिजली का भुगतान विद्युत विभाग करेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ बिजली बिल कम करने का माध्यम नहीं है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ पर्यावरण की सौगात भी है। अगर हर घर सोलर अपनाए तो मुफ्त बिजली पाएंगे।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य है कि हर घर को स्वच्छ, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध हो, जिससे देश ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।



Related News
thumb

विकास और शांति की नई सुबह : प्रधानमंत्री आवास योजना से नक्सल प्रभा...

छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार न केवल 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव मना रही है, बल्कि इस अवसर पर नक्सल प्रभावित क्ष...


thumb

सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में किया गया मेगा सफाई अभियान

कलेक्टर व प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के आह्वान पर सुबह 6.30 बजे सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मेगा सफाई अभियान किया गया।


thumb

सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन समेत जिलास्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत छोटे गंतुली में मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद...


thumb

जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मनाया गया 26 वां विश्व दृष्टि दिवस “ल...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 26 वां विश्व दृष्टि दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक...


thumb

जिले में 13 से 18 अक्टूबर तक मनाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह

जिले में समस्त विकासखंड में 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव-गांव में छूटे हुए बच्चों को सूची तैया...


thumb

बैंक सखी बालेश्वरी गांव-गांव में पहुंचा रहीं हैं बैंकिंग सुविधाएं, ...

विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम पंचायत लोसंगी की रहने वाली बालेश्वरी यादव बैंक सखी के रूप में कार्य कर रहीं हैं। उनके द्वारा पांच पंचायतों लोसंगी, लोसगा,...