विकास और शांति की नई सुबह : प्रधानमंत्री आवास योजना से नक्सल प्रभावित परिवार की बदली जिंदगी

Posted On:- 2025-10-09




कोंडागांव (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार न केवल 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव मना रही है, बल्कि इस अवसर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और पुनर्वास के लिए कई योजनाएँ भी क्रियान्वित कर रही है। 

इसी प्रयास के तहत कोंडागांव जिले के ग्राम केजंग निवासी गाडोंराम नेताम को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विशेष परियोजना के माध्यम से लाभान्वित किया गया। गाडोंराम एक आत्मसमर्पित नक्सल पीड़ित परिवार से आते हैं। शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत उन्हें वर्ष 2024-25 में 1 लाख 30 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई। इस अनुदान राशि की मदद से उन्होंने अपना पक्का आवास निर्माण पूरा किया। पहले जहां उनका परिवार असुरक्षा और कठिनाइयों के बीच जीवन यापन कर रहा था, वहीं अब उनकी पत्नी कलेबाई और उनके बच्चे मुन्नी के साथ शांतिपूर्वक जिंदगी जी रहे हैं।

गाडोंराम भावुक होकर कहते हैं, “पहले हमारे दिन बहुत कठिन थे, लेकिन अब अपना घर बन जाने से जीवन में स्थिरता आई है। शासन की योजना ने हमें नया आत्मविश्वास दिया है। मैं हृदय से सरकार को धन्यवाद देता हूँ।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विजन के अनुरूप राज्य सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और शांति की स्थापना के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं। शासन हर नागरिक तक शासकीय की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद खात्मे का संकल्प और प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास की नीति राज्य सरकार के प्रयासों को और मजबूत बना रहे हैं। इन नीतियों से न केवल सामाजिक और आर्थिक स्थिरता आई है, बल्कि नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ उनके जीवन में नई उम्मीद भी जागी है। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में गाडोंराम के परिवार को आवास मिलना यह दर्शाता है कि राज्य सरकार की योजनाएँ जन-जन तक पहुँच रही हैं और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास, विकास और शांति की नई सुबह ला रही है।



Related News
thumb

सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में किया गया मेगा सफाई अभियान

कलेक्टर व प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के आह्वान पर सुबह 6.30 बजे सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मेगा सफाई अभियान किया गया।


thumb

सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन समेत जिलास्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत छोटे गंतुली में मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद...


thumb

जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में मनाया गया 26 वां विश्व दृष्टि दिवस “ल...

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 26 वां विश्व दृष्टि दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक...


thumb

जिले में 13 से 18 अक्टूबर तक मनाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह

जिले में समस्त विकासखंड में 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव-गांव में छूटे हुए बच्चों को सूची तैया...


thumb

बैंक सखी बालेश्वरी गांव-गांव में पहुंचा रहीं हैं बैंकिंग सुविधाएं, ...

विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम पंचायत लोसंगी की रहने वाली बालेश्वरी यादव बैंक सखी के रूप में कार्य कर रहीं हैं। उनके द्वारा पांच पंचायतों लोसंगी, लोसगा,...