दंतेवाड़ा (वीएनएस)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में 26 वां विश्व दृष्टि दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर नेत्र स्वास्थ्य एवं दृष्टि संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम “लव योर ऑयस” (कार्यस्थल पर अपनी आँखों का ध्यान रखें) रखी गई, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कार्यस्थल पर भी आँखों की सुरक्षा उतनी ही आवश्यक है जितनी दैनिक जीवन में।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन-सह-अस्पताल अधीक्षक डॉ. अभय तोमर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत ने उपस्थित जनों को आँखों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। उन्होंने नियमित अंतराल पर नेत्र परीक्षण कराने, संतुलित आहार लेने, कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन से उचित दूरी बनाए रखने तथा धूल-मिट्टी या तेज धूप से बचाव के उपाय अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की निशुल्क नेत्र जांच की गई तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयाँ एवं परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके साथ ही अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों को भी दृष्टि सुरक्षा और नेत्र स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नेत्र सहायक, नर्सिंग स्टाफ एवं विभागीय कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव वर्ष के अवसर पर राज्य सरकार न केवल 25 वर्षों की विकास यात्रा का उत्सव मना रही है, बल्कि इस अवसर पर नक्सल प्रभावित क्ष...
कलेक्टर व प्रशासक नगरपालिका परिषद सारंगढ़ डॉ संजय कन्नौजे के आह्वान पर सुबह 6.30 बजे सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में मेगा सफाई अभियान किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इंद्रजीत बर्मन समेत जिलास्तरीय टीम ने ग्राम पंचायत छोटे गंतुली में मनरेगा योजनांतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद...
जिले में समस्त विकासखंड में 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गांव-गांव में छूटे हुए बच्चों को सूची तैया...
विकासखण्ड लखनपुर के ग्राम पंचायत लोसंगी की रहने वाली बालेश्वरी यादव बैंक सखी के रूप में कार्य कर रहीं हैं। उनके द्वारा पांच पंचायतों लोसंगी, लोसगा,...