बैकुण्ठपुर (वीएनएस)। जिला पंचायत के मंथन कक्ष में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत लखपति दीदी डिजिटल आजीविका रजिस्टर लोकोस एप्लीकेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में जिलें के तीनों विकासखंडों के 125 लखपति दीदियों ने सहभागिता की। साथ में सभी ब्लॉक से विकासखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम और एरिया कोर्डिनेटर भी उपस्थित थे।
बिहान से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे कोरिया जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी का मॉडल आने वाले समय में एक नया आयाम रचेगा। आप सभी की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि आप अपने आस-पास रहने वाली उन आर्थिक उन्नति के लिए सक्रिय दीदियों को डिजिटल आजीविका रजिस्टर में दर्ज करें जिन्हे विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर आने वाले समय में लखपति दीदी बनाया जा सके। जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने आगे कहा कि आपके द्वारा अपने एंड्रायड फोन के माध्यम से ही यह पूरा कार्य किया जाना है और यह काम केवल डाटा भरने तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले समय में आपको उन्हें संसाधनों की उपलब्धता से जोड़ना भी होगा जिससे वह अपनी आजीविका गतिविधि को एक अच्छे आर्थिक स्तर तक ले जा सकें।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजना अंतर्गत जिला पंचायत में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका मूल उददेश्य देश में आगामी एक वर्ष में 3 करोड़ स्व सहायता समूह सदस्यों को लखपति दीदी बनाया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लखपति दीदी योजना अंतर्गत कोरिया जिले को आगामी दो वित्तीय वर्षो में कुल दस हजार स्व सहायता समूह से जुड़ी दीदियों को लखपति बनाया जाना है। जिस हेतु संभावित लखपति दीदियों का सर्वे लोकोस एप्लीकेशन के माध्यम से करके क्वार्टरली कार्ययोजना को अपडेट करना है। जिनको जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशोक प्रदीप मिंज, आलोक कुमार, एवं अन्य प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष ने सभी से प्रशिक्षण में बताए गए बिंदुओं पर विस्तार से बात की और उन्हे प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के माध्यम से कोरिया जिले में महिलाओं के आर्थिक उन्नति की नई राह बनेगी।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से सरगुजा जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पं...
रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया–बेमेतरा में आज चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का ...
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी हेतु ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों के पंजीयन की तिथि में 30 नवंबर तक वृद्धि कर दी गई ...
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत गोलावंड में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान उ...
संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में क...