चार दिवसीय प्रतियोगिता में 8 महाविद्यालयों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

Posted On:- 2025-11-27




बेमेतरा (वीएनएस)। रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया–बेमेतरा में आज चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अधीनस्थ 8 महाविद्यालयों के प्रतिभागी विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस वर्ष बेमेतरा कृषि महाविद्यालय पहली बार इस बड़े खेल आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जिससे महाविद्यालय परिसर में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण दिखाई दिया।

भव्य मार्च-पास्ट और मशाल प्रज्ज्वलन के साथ हुई शुरुआत

कार्यक्रम के शुभारंभ में आठों महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मंचासीन अतिथियों को सलामी दी। उसके बाद मशाल जलाकर मार्च-पास्ट किया गया, जिसने खेल भावना, टीम स्पिरिट और अनुशासन का परिचय दिया।

इसके पश्चात सरस्वती वंदना और पूजा-अर्चना के साथ प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा के विधायक श्री दीपेश साहू उपस्थित रहे। श्री अवधेश सिंह चंदेल, पूर्व विधायक एवं पूर्व सदस्य, प्रबंधन, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय मंच पर उपस्थित रहे।

विधायक दीपेश साहू का प्रेरक संदेश और संविधान दिवस की शपथ

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दीपेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से न केवल शारीरिक फिटनेस बढ़ती है, बल्कि मानसिक विकास और आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। यह नशा मुक्ति, स्वस्थ आदतों और सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण में अत्यंत सहायक है।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को न्यायपूर्ण खेल की शपथ दिलाई। चूंकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाते हुए शपथ दिलाई।

डॉ. यू.के. ध्रुव ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल युवाओं को जोड़ने, अनुशासन सिखाने और प्रतिभा को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने न्यायपूर्ण खेल भावना के साथ भाग लेने का आवाहन किया। आयोजन सचिव डॉ. असित कुमार ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए खेल विधाओं और कार्यक्रम के संचालन के बारे में जानकारी दी। डॉ. संजय शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों को समझाया कि खेल केवल मनोरंजन नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की नींव है। खेल जीवन में एकता, अनुशासन और टीम वर्क जैसी महत्वपूर्ण भावनाएँ विकसित करता है। श्री अवधेश सिंह चंदेल ने कहा कि जीवन में पढ़ाई जितनी महत्वपूर्ण है, उतना ही खेल भी महत्वपूर्ण है। एक उद्देश्यपूर्ण जीवन और सकारात्मक सोच व्यक्ति को हर परिस्थिति में मजबूत बनाती है। डॉ. जितेंद्र सिन्हा, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी, मुंगेली ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियाँ ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाती हैं।



Related News
thumb

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने ग्राम पंचायत खैरबार में गौरवपथ निर्मा...

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से सरगुजा जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पं...


thumb

एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन अब 30 नवम्बर तक

राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी हेतु ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों के पंजीयन की तिथि में 30 नवंबर तक वृद्धि कर दी गई ...


thumb

वन मंत्री केदार कश्यप ने गोलावंड में धान खरीदी और एसआईआर कार्य का क...

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत गोलावंड में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान उ...


thumb

संविधान दिवस पर जिला कार्यालय में संविधान की उद्देशिका का किया गया ...

संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में क...