मोहला(वीएनएस)। जिले के प्रभारी सचिव तथा संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पी.एस.एल्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, एसपी श्री यशपाल सिंह, डीएफओ श्री दिनेश पटेल उपस्थित रहे।
प्रभारी सचिव ने श्री एल्मा ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत शिशु मृत्यु दर और कुपोषण की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य, सुपोषण, मातृ-शिशु मृत्यु दर को बेहतर करने के लिए दोनों विभागों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने हाई रिस्क प्रेग्नेंसी महिलाओं का नियमित फॉलो अप लेते हुए संस्थागत प्रसव एवं टीकाकरण में बढ़ोतरी के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वीएचएनडी कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने बुजुर्गों हेतु वय वंदना कार्ड हेतु डोर-टू-डोर सर्वे कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए ई-केवाईसी प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के बेहतर सुपोषण हेतु पालकों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने श्री एल्मा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जिले में स्वीकृत पीएम आवास के लक्ष्य, स्वीकृत एवं पूर्ण कार्यों की विकासखण्ड वार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में पीएम आवास में अच्छी प्रगति है। इस दौरान उन्होंने कम प्रगतिरत विकासखण्ड में विशेष फोकस करने के साथ ही पहली किस्त पश्चात कार्य पूर्ण होने एवं दूसरे किस्त जारी अंतराल के कारण होने वाले देरी की समीक्षा करने के निर्देश दिए, ताकि कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सके। जिले के धान खरीदी की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने पंजीकृत किसानों एवं धान खरीदी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में बारदाना उपलब्ध है।
प्रभारी सचिव ने विद्युत विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बेहतर प्रचार-प्रसार कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि, अपार आईडी, उल्लास नवभारत साक्षरता, सरस्वती साइकिल योजना, धरती आबा कर्म योगी अभियान, छात्रवृत्ति प्रगति, एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय, पीएम अभ्युदय, संचार सेवा, लोक सेवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन जैसे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री डीआर ध्रुव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
संविधान दिवस पर भारतीय संविधान के प्रस्तावना का हुआ वाचन
संविधान दिवस के अवसर पर प्रभारी सचिव श्री पी.एस. एल्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया। इस दौरान जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंत निरपेक्ष, लोक तंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने की शपथ भी ली।
कबीरधाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो नकली देशी प्लेन मदिरा बनाकर ग्रामीणों को भट्टी शराब के नाम पर ब...
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से सरगुजा जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी कड़ी में अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पं...
रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, ढोलिया–बेमेतरा में आज चार दिवसीय पश्चिम क्षेत्रीय अंतर-महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का ...
राज्य शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत धान खरीदी हेतु ‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों के पंजीयन की तिथि में 30 नवंबर तक वृद्धि कर दी गई ...
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत गोलावंड में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान उ...
संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया। जिला कार्यालय के सभा कक्ष में क...