अभ्यास के दौरान सीने पर गिरा पोल, राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत

Posted On:- 2025-11-26




रोहतक (वीएनएस)। हरियाणा में एक दर्दनाक हादसे में राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में मंगलवार सुबह अभ्यास के दौरान पोल गिरने से राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत हो गई। हार्दिक केवल 16 साल का था और तीन सब जूनियर नेशनल व एक यूथ नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुका था। वह इंदौर की राष्ट्रीय बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहा था और चार माह पहले ही गांव लौटा था।

सुबह करीब 10 बजे कोच मोहित राठी की देखरेख में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे। रेस्ट के दौरान हार्दिक डंक लगाने का अभ्यास कर रहा था, तभी उसकी उंगली नेट में फंस गई और जर्जर पोल सीधे उसके सीने पर गिर गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

जर्जर पोल बना हादसे की वजह
ग्रामीणों का कहना है कि स्टेडियम में लगे पोल की हालत लंबे समय से खराब थी। सांसद कोटे से मंजूर 20 लाख रुपये की ग्रांट यदि समय पर मरम्मत पर खर्च होती तो हादसा टल सकता था। यह पोल करीब 18 साल पहले लगाया गया था और समय के साथ कमजोर हो चुका था।

लाखनमाजरा में बास्केटबॉल का जुनून वर्षों से रहा है। गांव के 16 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, जबकि 50 से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले चुके हैं। गांव का युवा स्पोर्ट्स क्लब दो दशक से खेल गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। इसी क्लब की मांग पर पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दो स्टेडियम बनवाए थे।

सभी स्टेडियम की रिपोर्ट तलब
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि हार्दिक राज्य की अंडर-17 टीम का हिस्सा था, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने एक उभरती प्रतिभा खो दी है। हादसे के बाद जिले के सभी बास्केटबॉल मैदानों की रिपोर्ट मांगी गई है ताकि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।

गांव में शोक की लहर
ग्रामीण संदीप सिंह ने बताया कि 18 साल पहले स्टेडियम का निर्माण सांसद कोटे से हुआ था और तभी यह पोल लगाया गया था। गांव से हार्दिक और शेखर राठी का चयन इंदौर अकादमी के लिए हुआ था, जो प्रदेश से दूसरे खिलाड़ी थे।

उन्होंने कहा कि सांसद कोटे से 20 लाख रुपये की ग्रांट दोनों स्टेडियमों में मूलभूत सुविधाएं सुधारने के लिए मंजूर हो चुकी थी और एक माह में काम शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

लाखनमाजरा में हर घर शोक में है। गांव ने अपना एक होनहार खिलाड़ी खो दिया।



Related News
thumb

खतरे में नहीं है संविधान : बीआर गवई

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई बीआर गवई ने संविधान की भूमिका पर बेहद स्पष्ट और सारगर्भित विचार रखा।


thumb

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 नवंबर 2025 को भारत के पहले निजी ऑर्बिटल रॉकेट विक्रम-I का वर्चुअल अनावरण किया। इस ऑर्बिटल रॉकेट को स्पेस स्टार्टअप ...


thumb

बिहार जीत के बाद भाजपा में मंथन: जनवरी तक मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

भाजपा ने बिहार में मिली शानदार सफलता के बाद जनवरी 2026 तक अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को तेज कर दिया है, जिसमें 29 राज्यों में ...


thumb

मोदी कैबिनेट के फैसलों से भारत की सामरिक क्षमता में भारी वृद्धि

रेयर अर्थ मैग्नेट मुद्दे पर सरकार का निर्णय तकनीकी संप्रभुता की ओर निर्णायक कदम है।


thumb

संविधान दिवस पर संसद में राष्ट्रपति के नेतृत्व में संविधान की प्रस्...

संविधान दिवस, 2025 के उपलक्ष्य में संसद के संविधान सदन में बुधवार को समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सेंट्रल हॉल में हो रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्ष...