IFFI 2025 में वध 2 की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

Posted On:- 2025-11-24




मुंबई (वीएनएस)। बहुत इंतज़ार किए गए इस स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 को, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने काम किया है, 56वें IFFI 2025 में शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म की स्क्रीनिंग एक भरे हुए ऑडिटोरियम में हुई और दर्शकों ने जोरदार तालियों से इसे सराहा। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि यह 2026 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज़ में से एक है।

अपनी दमदार और नई कहानी के साथ वध 2 हर तरह से पहली फिल्म से एक कदम आगे नज़र आती है। IFFI 2025 में रिलीज़ से महीनों पहले इसकी स्क्रीनिंग होना भी यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी तैयार फिल्म पर पूरा भरोसा है।

रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा, “इस बार का IFFI प्रीमियर वध 2 की पूरी टीम के लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा। ऑडियंस से मिली गर्मजोशी और उत्साह ने हमें बहुत हौसला दिया है। अब हम 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के साथ बाँटने का इंतज़ार नहीं कर पा रहे।”

प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा, “लोगों ने वध को सालों से बहुत प्यार दिया है, इसलिए अब वध 2 से उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं। IFFI में मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने हमें और भरोसा दिया है कि हम वध फ्रेंचाइज़ के ज़रिए मज़बूत और असरदार कहानियाँ बताते रहें।”

वध 2 एक स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें नई कहानी और नए किरदार हैं, लेकिन वध की असली भावनाओं को बरकरार रखा गया है। IFFI 2025 के गाला प्रीमियर में दिखाए जाने से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इसे सबसे पहले देखने का मौका मिला। इस फिल्म ने एक बार फिर साबित किया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के बेहतरीन कलाकारों में से हैं।

लव फिल्म्स की पेशकश वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है, और इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।



Related News
thumb

भाग्यश्री ने पति हिमालय दासानी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने पति को खास अंदाज में शुभकामन...


thumb

स्वयम्भू के लिए वियतनाम से आए तलवारबाज़, 60 दिन चला क्लाइमैक्स शूट

कल ही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म स्वयंभू के मेकर्स ने, निखिल सिद्धार्थ, साम्युक्ता और नाभा नटेश स्टारर फिल्म का शूट खत्म होने की घोषणा राइज ऑफ स्वयंभू ना...


thumb

दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार ...


thumb

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन...

बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का उनके घर में ही निधन हो गया है। बीते दिनों वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, जहां से 12 न...


thumb

धुरंधर ऐसी फिल्म, जो कहानी कहने का तरीका बदल देगी: गीतिका गंजू

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।