धुरंधर ऐसी फिल्म, जो कहानी कहने का तरीका बदल देगी: गीतिका गंजू

Posted On:- 2025-11-23




मुंबई (वीएनएस)। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर' सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। एक्शन से भरपूर फिल्म में एक्ट्रेस गीतिका गंजू अहम किरदार में नजर आएंगी। गीतिका का मानना है कि 'धुरंधर' एक ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे। गीतिका गंजू का मानना है कि बहुत कम ऐसी फिल्में आती हैं जो कहानी कहने का तरीका बदल देती हैं और दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने में सफल होती हैं। धुरंधर भी ऐसी ही फिल्म है।

एक्ट्रेस गीतिका ने को-एक्टर रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स के साथ काम करने को शानदार बताया। एक्ट्रेस ने कहा, धुरंधर एक जबरदस्त फिल्म बनने के साथ सिनेमाघरों में छाने को तैयार है। भारत में इस जॉनर को शायद पहले कभी इतनी सच्चाई और स्टाइल के साथ नहीं दिखाया गया। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित हूं। फिल्म की तारीफ करते हुए गीतिका ने स्पष्ट कहा, मेरा मानना है कि कुछ ऐसी फिल्म आती है, जो कहानी कहने का तरीका बदल देती है, 'धुरंधर' वैसी ही फिल्म है।

गीतिका ने बताया, आदित्य धर और लोकेश धर ने फिल्म के लिए खूब मेहनत की है, जिसका नतीजा स्क्रीन पर दिखेगा। आदित्य धर ने कहानी को बेहद बोल्ड और रियल तरीके से पेश किया है। गीतिका ने आगे कहा कि फिल्म का हर एक एक्टर खास है। राकेश बेदी, रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के साथ काम करना उनके लिए यादगार रहा।

रणवीर सिंह को एक्शन में देखने का अनुभव शानदार रहा। गीतिका गंजू ने अपनी एक्टिंग से खास पहचान बनाई है। आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘म्यूजिक मेरी जान’, ‘आर्या सीजन 2’ और ‘तनाव सीजन 2’ जैसे सफल प्रोजेक्ट में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।




Related News
thumb

भाग्यश्री ने पति हिमालय दासानी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री ने पति को खास अंदाज में शुभकामन...


thumb

स्वयम्भू के लिए वियतनाम से आए तलवारबाज़, 60 दिन चला क्लाइमैक्स शूट

कल ही ऐतिहासिक एक्शन फिल्म स्वयंभू के मेकर्स ने, निखिल सिद्धार्थ, साम्युक्ता और नाभा नटेश स्टारर फिल्म का शूट खत्म होने की घोषणा राइज ऑफ स्वयंभू ना...


thumb

दादा की अस्थियां लेने श्मशान पहुंचे करण देओल

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार 24 नवंबर को निधन हो गया। मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में अभिनेता का अंतिम संस्कार ...


thumb

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन...

बॉलीवुड के He-Man और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का उनके घर में ही निधन हो गया है। बीते दिनों वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, जहां से 12 न...


thumb

IFFI 2025 में वध 2 की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

बहुत इंतज़ार किए गए इस स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 को, जिसमें संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने काम किया है, 56वें IFFI 2025 में शानदार प्रतिक्रिया मिली। फि...