पटना(वीएनएस)।।राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी ने पटना की कुम्हरार सीट से प्रसिद्ध गणितज्ञ केसी सिन्हा को मैदान में उतारा है। वहीं, करगहर सीट जहां से प्रशांत किशोर के लड़ने की चर्चा थी वहां से भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे को उतारा गया है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे - 6 नवंबर और 11 नवंबर, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। राज्य का राजनीतिक परिदृश्य अस्थिर बना हुआ है, क्योंकि बदलते गठबंधन और आंतरिक कलह दोनों प्रमुख गठबंधनों को आकार दे रहे हैं।
वर्तमान में, एनडीए के पास 131 सीटें हैं - जिसमें भाजपा (80), जेडी(यू) (45), हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (4) और दो निर्दलीय शामिल हैं। विपक्षी महागठबंधन के पास 111 सीटें हैं - राजद (77), कांग्रेस (19), सीपीआई(एमएल) (11), सीपीआई(एम) (2) और सीपीआई (2)। इस साल के बिहार चुनावों में एनडीए, इंडिया ब्लॉक और प्रशांत किशोर की नई उभरती जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि जन सुराज चुनाव परिणामों को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण कारक बन सकता है, खासकर उन निर्वाचन क्षेत्रों में जहाँ पारंपरिक गठबंधन मतदाताओं से ऊब चुके हैं।
ये है जनसुराज से उम्मीदवारनिर्मली- रामप्रवेश कुमार यादव,सिकटी- रागिब बब्लूकोचाधामन- अबू अफ्फान फारूक,अमौर- अफरज आलम,बैसी- मो शाहनवाज आलमप्राणपुर- कुणाल निषाद उर्फ सोनू,आलमनगर- सुबोध कुमार सुमन,वाल्मिकीनगर- दीर्घ नारायण प्रसादलौरिया- सुनील कुमार,हरसिद्धि (एससी)-अवधेशराम,ढाका- डॉ. लाल बाबू प्रसाद,दरभंगा ग्रामीण- शोएब खानदरभंगा- आरके मिश्रा,केवटी- बिल्टू सहनी,मीनापुर- तेज नारायण साहनी,सुरसंड- उषा किरण,रुन्नीसैदपुर- विजय कुमार साह,बेनीपट्टी- मो. परवेज आलम,सहरसा- किशोर कुमार,सिमरी बख्तियारपुर- सुरेंद्र यादव,महिषी- शमीम अख्तरमुजफ्फरपुर- डॉ. अमित कुमार दास,गोपालगंज- डॉ. शशि शेखर सिन्हा,भोरे (एससी)- प्रीति किन्नर,रघुनाथपुर- राहुल कीर्ति सिंह,दरौंधा- सत्येंद्र कुमार यादव,मांझी- यदुवंश गिरी,बनियापुर- श्रवण कुमार महतो,छपरा- जय प्रकाश सिंहपरसा- मुसाहेब महते,सोनेपुर- चंदनलाल महता,कल्याणपुर (एससी)-राम बालक पासवान,मोरवा- जागृति ठाकुर,मटिहान- डॉ. अरुण कुमार,बेगूसराय- सुरेंद्र कुमार सहनी,खगरिया- जयंती पटेल,बलदौर- गजेंद्र कुमार सिंह (निषाद),परबत्ता- विनय कुमार वरुण,पीरपैंती (एससी)- घनश्याम दास,बेलहर- ब्रज किशोर पंडित,अस्थावां- लता सिंह,बिहारशरीफ- दिनेश कुमार,नालंदा- कुमारी पूनम सिन्हा,कुम्हरार- केसी सिन्हा,आरा- डॉ. विजय कुमार गुप्ता,चेनारी (एससी)- नेहा कुमारी (नटराज),करगहर- रितेश रंजन (पांडेय)गोह- सीता राम दुखारी,नबीनगर- अर्चना चंद्रा,इमामगंज (एससी)- डॉ. अजीत कुमार,बोधगया (एससी)- लक्ष्मण मांझी।
भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में दूतावास शुरू करने का आधिकारिक ऐलान किया है. नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अफगान के विदेश मंत्री आमिर खान ...
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिवसीय भारत दौरे पर आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र म...
असम में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और चार बार के भाजपा सांसद राजेन गोहेन ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
मिसेज यूनिवर्स 2025 का ताज भारत की शेरी सिंह को पहनाया गया है, जो 48 साल बाद भारत की इस प्रतियोगिता में एक बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के स्टारमर से खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया।