कलेक्टर ने की समाधान शिविरों की तैयारी की समीक्षा

Posted On:- 2025-05-03




प्रथम शिविर 5 मई को जयराम नगर एवं बरतोरी में

बिलासपुर (वीएनएस)। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की ताजा प्रगति की जानकारी ली। अब तक 72 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। विभिन्न विभागों को मिले 2 लाख 8 हजार आवेदनों में से 1 लाख 49 हजार आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है। शेष आवेदनों को बचे दो दिनों में निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार 5 मई से शुरू हो रहे समाधान शिविरों की तैयारी की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी किसी भी शिविर में और कभी भी पहुंच सकते हैं। लिहाजा अधिकारी पूरी तैयारी के साथ तिहार की भावना के अनुरूप शिविरों में अपनी अनिवार्य उपस्थिति दिखाएं। आम जनता से संवेदनशीलता के साथ संवाद कर उनके दुख-दर्द को महसूस करते हुए सकारात्मक रूप से उनके आवेदनों का समाधान करें। समाधान शिविर की पहली कड़ी 5 मई को बरतोरी (बिल्हा) एवं जयराम नगर (मस्तूरी) में होगी।

कलेक्टर ने कहा कि समस्या जिस विभाग से संबंधित है, उसी विभाग के पास पहुंच जाय, तभी उसका निदान संभव होगा। कुछ विभागों में आवेदन ट्रांसफर करने में हुए विलंब पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैठक में सुशासन पोर्टल खोलकर निराकरण की गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने कुछ मिसाल देकर बताया कि समस्याओं का निपटारा कैसे किया जाये। श्री अग्रवाल ने कहा कि निराकरण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यथासंभव प्रार्थी से चर्चा कर लिया जाये। जिनका काम किसी कारण से किया जाना संभव नहीं है, तो उन्हें जरूर बताएं। उन्हें नियम और प्रक्रिया संवेदनशीलता के साथ समझाएं। समाधान शिविरों में शासकीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही निराकरण की स्थिति से भी अवगत कराया जायेगा। सामग्री वितरित भी की जायेगी। स्थानीय विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समाधान शिविरों को आयोजन किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि शिविरों से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला है। इसकी संक्षिप्त विवरण जनसम्पर्क विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि इसका प्रचार प्रसार किया जा सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम आरए कुरूवंशी, शिवकुमार बनर्जी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।



Related News
thumb

सुशासन तिहार में तेजराम और महेन्द्र को मिली नई ऋण पुस्तिका

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों की इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही की गई, जिसके फलस...


thumb

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नीरा बाई का हुआ सपना साकार

छत्तीसगढ़ सरकार की “सुशासन तिहार-2025“ पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ...


thumb

सुशासन तिहार में सामाजिक बहिष्कार खत्म, पीड़ित मुख्यधारा से जुड़े

सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में एक सकारात्मक और अच्छी पहल देखने को मिली, जहां सामाजिक बहिष्कार का दंश झ...


thumb

जिला पंचायत सीईओ ने समिति व बैंक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता समिति एवं बैंकों की संयुक्त बैठक लेकर जि...


thumb

कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में ली पत्रकार-वार्ता

कलेक्टर एस. जयवर्धन की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता रखी गई थी। जिसमें उपस्थित पत्रकार बंधुओ...


thumb

सरपंचो के मदद से हो रहा बाल विवाह मुक्त

कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया के दिन पुरा जिला प्रशासन एसडीएम, थाना प...