सरपंचो के मदद से हो रहा बाल विवाह मुक्त

Posted On:- 2025-05-05




18 वर्ष से अधिक उम्र के लडकी को सरपंच ने दिए 2000 रुपये

सूरजपुर (वीएनएस)। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया के दिन पुरा जिला प्रशासन एसडीएम, थाना प्रभारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, सरपंचों की सक्रियता से जिला में एक भी बाल विवाह नहीं हुआ। विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत सरईपारा में विगत वर्षाे में कई बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती रही है। वर्ष 2024 में 4 बाल विवाह एवं वर्ष 2025 में 1 बाल विवाह परिजनों व ग्राम वासियों को समझाइश देकर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में रोका गया। वर्ष 2025 में ग्राम पंचायत सरईपारा को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत एवं स्कूलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में भी बाल विवाह पर विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसके कारण इस वर्ष मात्र एक बाल विवाह की शिकायत प्राप्त हुआ था।

जिससे जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में रोका गया है। बाल विवाह रोकने के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सह अध्यक्ष, ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा घोषणा किया गया कि ग्राम पंचायत के किसी भी बालक/बालिका का विवाह वैवाहिक आयु बालिका 18 वर्ष एवं बालक 21 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात किया जाएगा। उसे ग्राम पंचायत सरपंच सह अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा 2000 (दो हजार रूपये) की सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।

इस अनुक्रम में ग्राम पंचायत की बालिका गीता पिता स्व. चंपा राम कुर्रे के वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सह अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति विजय सिंह के द्वारा विपिन चौधरी उप सरपंच, राजेश कुर्रे पूर्व जनपद पंचायत सदस्य, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, पर्यवेक्षक मानकुवर घुर्वे, जैनेन्द्र दुबे परामर्शदाता एवं चाइल्ड लाइन टीम मेंबर रमेश साहू एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में अपने घोषणा के अनुसार 2000 रुपये की सहायता राशि गीता के परिजनों को प्रदान किया गया।

इस दौरान सरपंच विजय सिंह द्वारा यह भी घोषणा किया गया कि 10 वीं के छात्र/छात्राओं द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर 10000 (दस हजार रुपये) की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा भी किया गया। गांव मे बाल विवाह नही होने देने की बात कही। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनों को बाल-विवाह के दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी गयी। जायसवाल ने ग्रामीणों को बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग केवल विवाह रोकता ही  नहीं विवाह कराता भी है गरीब लड़

आपके गांव में होने वाले सही उम्र के बच्चियो का पंजीयन पर्यवेक्षक के पास कराये और इस योजना का लाभ उठायें। बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ एवं बाल विवाह मुक्त भारत बनाने में विभाग का सहयोग करे। सरपंच विजय सिंह के द्वारा बाल विवाह के रोकथाम के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के वक्तव्य से प्रभावित होकर ग्राम वासियों ने बाल विवाह नही करने का संकल्प लिया। ग्राम के बालिकाओं के हर संभव मदद का आश्वासन दिया व ग्राम को गोद लेने की घोषणा की । उप सरपंच विपिन चौधरी एवं पूर्व जनपद सदस्य राजेश कुर्रे द्वारा भी बाल विवाह रोकथाम के संबंध में उद्बोधन दिया गया।




Related News
thumb

सेमेस्टर परीक्षा तिथि बढ़ाने NSUI ने रविवि के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के नेतृत्व में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि विस्तार और शिक्षकों की नियुक्ति सहित शैक्षणिक समस्याओं ...


thumb

राजस्वमंत्री ने वर्मा भटगांव में एसडीएम लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया

राज्य सरकार की सुशासन तिहार योजना के तहत राजस्व मंत्री एवं खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत में एसडीएम लिंक क...


thumb

सुशासन तिहार 2025 : तीसरे चरण के समाधान शिविर 6 मई से

कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक हुई।


thumb

डिप्टी सीएम साव ने साझा किया शहरों के विकास का रोडमैप

उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने सोमवार को 'नगर सुराज संगम' में खुद प्रशिक्षण की कमान संभाली।


thumb

समर कैंप में रचनात्मक गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग ले रहे स्कूल...

कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि स्कूली बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने और निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन सकारात्मक पहल है।


thumb

चपरासी से मांगी रिश्वत, ACB ने डीईओ कार्यालय के बाबू को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बाबू एमएफ फारुखी को ACB ने सोमवार को रिश...