प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य अधोसंरचना एवं सुविधा विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है : मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

Posted On:- 2025-04-30




कोरिया जिले को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और गुणवत्ता आश्वासन में चार श्रेणियों में मिला राज्य स्तरीय सम्मान

कोरिया (वीएनएस)। कोरिया जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) और राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार विभिन्न श्रेणियों में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त किया है।

यह सम्मान राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया एवं आयुक्त-संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्रीश्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर अधोसंरचना और सुविधा विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी डॉक्टरों और स्टॉफ से कहा कि मरीजों के बेहतर जांच, उपचार के लिए संकल्पबद्ध रहें। अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के साथ आत्मीय व्यवहार रखें।

बता दें कोरिया जिले को राज्य टीबी स्कोर में उत्कृष्ट प्रदर्शन, 100 दिवसीय निश्चय निरामय अभियान में सफलता, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सक्रिय भागीदारी और सर्वश्रेष्ठ टीबी यूनिट का उत्कृष्ट संचालन कार्य हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत भी जिले के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी गई। जिला स्वास्थ्य विभाग को प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह से सम्मानित किया गया।

कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के पूरे टीम को बधाई देते हुए कहा कि ‘जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के बेहतर जांच, इलाज और दवाई वितरण का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा साफ-सफाई नियमित होते रहें और समय पर स्टॉफ की उपस्थिति भी सुनिश्चित रहे ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना न पड़े।‘

डॉ. प्रशांत सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन को देते हुए बताया कि जिले में संचालित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रम उनके सतत निगरानी में प्रभावी रूप से संचालित हो रहे हैं।

सम्मान समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल, डीपीएम अशरफ अंसारी सहित कोरिया जिले की स्वास्थ्य टीम को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा अन्य प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।




Related News
thumb

सुशासन तिहार :ग्राम पंचायत डडगांव के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण ...

। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर “सुशासन तिहार 2025” आम नागरिकों के लिए समस्याओं का समाधान लेकर आई है। जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्र...


thumb

निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समय पर करें : एस. प्रकाश

जिला प्रभारी सचिव एस. प्रकाश गुरुवार को एक दिवसीय प्रवास पर कोरिया जिले पहुंचे। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुशासन ति...


thumb

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर 11 ग्राम पंचायतों को नोटिस

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सक्षम अधिकारी महासमुंद हरिशंकर पैंकरा ने महासमुंद अनुविभाग अंतर्गत शामिल 11 ग्राम पंचायतों के सरपंच और समस्त पंचों को...


thumb

शाला त्यागी बच्चों को समर कैंप में शामिल करने से मिलेगा प्रोत्साहन ...

कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुरूप सुशासन तिहार में आम जनता से प्राप्त समस्या-शिकायत सम्बन्धी आवेदन पत्रों का गुणवत्ता...


thumb

सुशासन तिहार : बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलने से विकास की राह हुई आसान

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ ग्रामीण...


thumb

परित्यक्त जीवन से प्रेरणा की मिसाल बनीं बालेश्वरी यादव, बैंक सखी ने...

गांव की गलियों से निकलकर सैकड़ों महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन की मिसाल बन चुकी है बैंक सखी बालेश्वरी यादव, उनके जीवन का संघर्ष और सफलता आज अन्य महिला...