अम्बिकापुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अभिनव पहल पर “सुशासन तिहार 2025” आम नागरिकों के लिए समस्याओं का समाधान लेकर आई है। जनपद पंचायत लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत डडगांव में सुशासन तिहार के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति भगत के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया।
ग्राम पंचायत डडगांव से कुल 36 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिनमें से 14 आवेदन पात्र पाए गए एवं 22 आवेदन अपात्र की श्रेणी में रखे गए। पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें तत्काल शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष कृष्णा पावले, उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सतीश जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जयंत मिंज, जनपद सदस्य लालजयंत नाथ सिंह, राजेश सोनी, अभिषेक पावेल, उप सरपंच सेमरडीह, सरपंच सुरेश नागेश, ग्राम सचिव नरेन्द्र कुमार, ब्लॉक समन्वयक तथा संतोष कुमार गुप्ता, संकुल समन्वयक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
“सुशासन तिहार” का उद्देश्य है कि शासन की योजनाएं जनसामान्य तक पहुंचें और आम नागरिकों की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके। यह आयोजन ग्रामीण विकास और सुशासन की दिशा में बढ़ते कदम है।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमर लइका कार्यक्रम सी मैम के अंतर्गत...
मनरेगा के अंतर्गत जिले में विभिन्न आजीविका मूलक कार्यों के लिए 22 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान दी गई है। यह स्वीकृति ग्रामीणों की आजीविका को सु...
सुशासन तिहार 2025 जिले के शौचालय विहीन परिवार के लिए खुशहाली लेकर आया है। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कुल 5708 आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर तुलिका प्...
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने गत दिवस जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी...
सुशासन तिहार 2025 जिले के उदयपुर विकासखंड के सुदूर ग्राम खुझी में ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगों का समाधान हुआ है। इससे गाँव में उत्साह और खुशी ...
कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शालाओं एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर बैठक आयोजित हुई, कलेक्टर ने सभी अधिकारियो...