कलेक्टर ने कुआकोंडा विकासखंड में पीएम आवास निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Posted On:- 2025-04-27




दन्तेवाड़ा (वीएनएस)। शनिवार को दन्तेवाड़ा कलेक्टर ने विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम पालनार का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन आवासों के लाभार्थियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। हितग्राहियों ने आवास निर्माण में आ रही समस्याओं जैसे सामग्री की उपलब्धता और मजदूरों की कमी की जानकारी दी। कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं ताकि लाभार्थियों को शीघ्र अपना पक्का मकान मिल सके। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को यह भी कहा कि योजना के प्रत्येक चरण की निगरानी नियमित रूप से की जाए और लाभार्थियों को समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। उन्होंने हितग्राहियों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा ताकि आवास निर्माण में कोई बाधा न आए। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।



Related News
thumb

आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना बेमेतरा अंतर्गत वर्तमान में नवीन स्वीकृत पद एवं रिक्त पद हेतु आ.बा. सहायिका के पद पर शासन द्वारा निर्धारित निर्द...


thumb

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों किया जा रहा त्वरित निराकरण

कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सभी विभागों द्वारा सुशासन तिहार में लोगों से प्रा...


thumb

कन्या महाविद्यालय में छात्रों को किया गया जनमन पत्रिका का वितरण

राजा विजय भूषण देव कन्या महाविद्यालय जशपुर में छात्रों को आज जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से संबंधित पत्रिका जनमन, सहित ...


thumb

महानदी के उद्गम से जनजागरण और जलसंरक्षण की नई शुरुआत

छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी अब केवल एक नदी नहीं, बल्कि जनभागीदारी, पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जागरण की मिसाल बनती जा रही है। मुख्यमंत्री विष्...


thumb

डी.ए.व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में प्रवेश, आवेदन 30 तक

जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत् जिले में संचालित 5 डी.ए.व्ही. मुख्य...


thumb

सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का किया जा रहा निराकरण

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन कि...