ग्रामीणों की समस्याएं सुनने सांसद चिंतामणि महाराज पहुंचे लुल्ह ग्राम

Posted On:- 2025-01-01




सूरजपुर (वीएनएस)। जिले के ओड़गी विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच बसे ग्राम लुल्ह पहुंच सांसद चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणजनों की समस्याओं के निदान के लिए चिंतामणि महराज 31 दिसंबर की रात को ही बिहारपुर लुल्ह बैजनपाट पहुंच गये थे। जहां उन्होंने रात विश्राम कर 01 जनवरी को क्षेत्रवासियों की समस्याओं को एक एक कर गंभीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा सुआ नृत्य कर उनका स्वागत किया गया। महाराज ने भी ग्रामीणों संग मिलकर करमा नृत्य किया। अपने लुल्ह ग्राम प्रवास के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए  एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बीते मंगलवार को सांसद चिंतामणि महाराज लुल्ह ग्राम पहुंच कर छिंद से बने झोपडी में रात गुजारी। इस दौरान उन्होंने  ग्रामीणों के साथ ही उनके पारंपरिक जलपान थूरू कंदा, महुआ लाटा व देशी रोटी ग्रहण किया। अपने प्रवास में सांसद चिंतामणि महराज ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के शिकायतों को सुना। लोगों द्वारा ग्राम में फर्जी पट्टा बनवाने को लेकर शिकायत की गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कि दुरी 30 किलोमीटर होने के कारण उन्हें कई गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हंे राशन के लिए भी यहां के लोगों को लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। उन्होंने सांसद महराज से लुल्ह में ही राशन दिलाने कि मांग की है जिसपर उन्होंने  इन समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एवं जाति, फौती, नामांतरण, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड की सुविधा के लिए सांसद महाराज ने जनपद सीईओ व तहसीलदार को कैंप लगाकर ग्राम ख़ोहिर, लुल्ह, भूण्डा, बैजनपाट के ग्रामीणों का समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अपने प्रवास के दौरान सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने उपस्थित ग्रामीणों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरण भी किया। इस दौरान सत्यनारायण सिंह राजेश्वर तिवारी प्रकाश दुबे अमन सिंह शत्रुघ्न तिवारी रामपाल जायसवाल शिवा प्रसाद अवध पाठक आनंद पाठक सिंह रामेश्वर वैश्य जग प्रसाद सिंह कालीचरण काशी नित पाठक प्रेमपाल विश्वकर्मा बैकुंठ जायसवाल रामनरेश साहू शाहिद काफी संख्या में ग्रामीण जन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

समाधान शिविर में सभी आवेदनों का किया जायेगा निराकरण : कलेक्टर

सुशासन तिहार अन्तर्गत 05 मई से जिले में आयोजित होने वाली समाधान शिविर की तैयारी और पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर प्र...


thumb

सुशासन तिहार में तेजराम और महेन्द्र को मिली नई ऋण पुस्तिका

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों की इस आवश्यकता को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्यवाही की गई, जिसके फलस...


thumb

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नीरा बाई का हुआ सपना साकार

छत्तीसगढ़ सरकार की “सुशासन तिहार-2025“ पहल आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ...


thumb

सुशासन तिहार में सामाजिक बहिष्कार खत्म, पीड़ित मुख्यधारा से जुड़े

सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटीपाली के आश्रित ग्राम हेड़सपाली में एक सकारात्मक और अच्छी पहल देखने को मिली, जहां सामाजिक बहिष्कार का दंश झ...


thumb

जिला पंचायत सीईओ ने समिति व बैंक अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने रविवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कृषि, सहकारिता समिति एवं बैंकों की संयुक्त बैठक लेकर जि...


thumb

कलेक्टर ने सुशासन तिहार 2025 के संबंध में ली पत्रकार-वार्ता

कलेक्टर एस. जयवर्धन की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सुशासन तिहार 2025 के संबंध में पत्रकार-वार्ता रखी गई थी। जिसमें उपस्थित पत्रकार बंधुओ...