नारायणपुर (वीएनएस)। सुशासन तिहार अन्तर्गत 05 मई से जिले में आयोजित होने वाली समाधान शिविर की तैयारी और पहले चरण में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समाधान, शासकीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करना है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 16 हजार 798 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 15 हजार 259 आवेदनों का निराकरण किया गया है, 1 हजार 539 लंबित है। प्राप्त आवेदनों में से 16 हजार 523 मांग से संबंधित है तथा 275 शिकायत से संबंधित है। समाधान शिविर का आयोजन 11 क्लस्टर में किया जाएगा, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 3 क्लस्टर बनाया गया है। समाधान शिविर का आयोजन 5 मई को पालकी से शुभारंभ किया जा रहा है।
प्राप्त आवेदनों को स्केनिंग कर आनलाइन इंट्री की गई है। इसे संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। सभी आवेदनों का परीक्षण कराकर नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर में मांग, शिकायत संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र, बिजली बिल अधिक आने की शिकायत, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, पेयजल की मांग, सीसी रोड निर्माण, शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास, पट्टा सहित अन्य प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से पेंशन, राशन कार्ड, वन अधिकार पत्र का परीक्षण कराकर पात्रतानुसार संबंधित को योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। ग्राम सभा के माध्यम से भी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर ने सीसी रोड, अन्य निर्माण कार्य, जैसी मांग पर बजट का प्रावधान होने पर एवं महतारी वंदन, प्रधानमंत्री आवास जैसे मांगों पर शासन से निर्देश प्राप्त होने के पश्चात कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी जनपदों में 05 मई से 31 मई तक कुल 11 शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए क्लस्टर बनाकर आसपास के 7 से 12 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। शिविर में महत्वपूर्ण आवेदनों के संबंध में संबंधित आवेदक को अधिकारियों द्वारा वाचन कर जानकारी दी जायेगी। कलेक्टर ने बताया कि 05 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले शिविर में निराकृत आवेदनों का वाचन करने के साथ ही नये आवेदन भी लिये जायेंगे और निराकरण का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय, आंगनबाड़ी भवन, सड़क सहित अन्य कार्यों के प्राप्त आवेदनों को भी निराकृत करने की दिशा में कदम उठाया गया है। शिविर में स्कूल भवन संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर स्वीकृत किये जायेंगे। कई स्थानों पर स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग आई है जिसका परीक्षण किया जा रहा है। कलेक्टर ने पत्रकारों के सवालों का समाधान भी किया। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, जिला जनसंपर्क अधिकारी संतकुमार कच्छप सहित पत्रकारगण उपस्थित थे।
रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 34.693 टन अवैध एल्यूमिनियम सिल्ली के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई 1584 नग सिल्ली की अनुमानि...
सुशासन तिहार के तहत ‘संवाद से समाधान’ की भावना के साथ आकस्मिक दौरे पर जांजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने नव-निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण क...
सुशासन तिहार 2025 के तहत जनशिकायतों पर तेज़ कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने एक व्याख्याता के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव भेजा है और तीन शिक्षकों ...
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर आमजन से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर...
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में सोमवार को NSUI के नेतृत्व में सेमेस्टर परीक्षा की तिथि विस्तार और शिक्षकों की नियुक्ति सहित शैक्षणिक समस्याओं ...
राज्य सरकार की सुशासन तिहार योजना के तहत राजस्व मंत्री एवं खेल मंत्री टंकाराम वर्मा ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव नगर पंचायत में एसडीएम लिंक क...