होम वोटिंग के पहले दिन घर जाकर मतदान दल ने कराई वोटिंग

Posted On:- 2024-04-30




बुजुर्गों, दिव्यांगजनों में दिखा उत्साह, निर्वाचन आयोग को दिया धन्यवाद

रायपुर (वीएनएस)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आज होम वोटिंग की शुरूआत हुई, जो कि 01 मई तक चलेगी।  सुबह कलेक्टर ने मतदाताओं दल को गुलाब फूल देकर शुभकामनाओं सहित रवाना किया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 85 प्लस वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाता को चिन्हित किया गया है। जिनकी संख्या 622 है। इसमें बलौदाबाजार में 63, भाटापारा में 50, धरसींवा में 66, रायपुर ग्रामीण में 85, रायपुर नगर पश्चिम में 56, रायपुर नगर उत्तर में 45, रायपुर नगर दक्षिण में 67, आरंग में 60 और अभनपुर में 130 शामिल है।

होम वोटिंग के पहले दिन वृद्धजनों और दिव्यांगजनों मतदान के प्रति उत्साह दिखा। धरसींवा विधानसभा की 88 वर्षीय गोदावरी बाई शर्मा जिनका मतदान केन्द्र क्रमांक 169, टेकारी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई। श्रीमती शर्मा ने इस कार्य के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र बलौदाबाजार के मतदान केन्द्र टेकारी, तिल्दा के मतदाता सहस राम ने 96 वर्ष के उम्र में अपना मत दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें मतदान करने की इच्छा थी, मगर इस उम्र में मतदान केन्द्र तक पहुंच पाना संभव नहीं था। आज जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने घर आकर मुझसे मतदान कराया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। सिविल लाईन निवासी डॉ. आशीष मल्होत्रा जिनके पिता कृष्ण कुमार मल्होत्रा, उम्र 97 वर्ष, माता सुलक्षणा मल्होत्रा जिनकी उम्र 95 वर्ष है। इनके यहां आज मतदान दल पहुंचा और औपचारिकता पूर्ण करने के बाद मतदान कराया। मल्होत्रा परिवार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के इस पहल से हमें लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी होने का अवसर मिला। अभनपुर के श्रीमती भोजा, पति श्रीराम साहू के घर जाकर होम वोटिंग कराई। श्रीमती भोजा ने कहा कि इस उम्र में चलने-फिरने में तकलीफ है मुझे मतदान केन्द्र तक जाने के लिए किसी सहारे की जरूरत थी। आज मुझे घर में यह मतदान की सुविधा मिली। मुझे इस बात की बहुत खुशी है। तिल्दा निवासी 96 वर्षीय बुधराम पाल जिनका मतदान केन्द्र शा.प्राथमिक शाला टंडवा है के घर जाकर मतदान दल ने होम वोटिंग कराई। पाल ने इसके लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया। उत्तर विधानसभा के तात्यापारा निवासी मिजू बाई, उम्र 90 वर्ष के घर जाकर मतदाता दल ने होम वोटिंग कराई।  

इसी प्रकार सोनडोंगरी निवासी दिव्यांग मतदाता अनुदिता भार्गव, बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा कैम्प के निवासी दिव्यांग हरेश कुमार कृष्णानी के घर जाकर होम वोटिंग कराई गई।




Related News
thumb

भिलाई टाउनशिप में 21 मई से एक वक्त पानी की आपूर्ति

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी अनुभाग द्वारा इस्पात नगरी भिलाई की टाउनशिप में दो टाइम पानी की आपूर्ति सुबह और...


thumb

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित वाहन चालन प्रशिक्...

पवन कुमार ने पहले प्रशिक्षु के लिए ड्राइविंग सिम्युलेटर शुरू करके इस प्रशिक्षण के पहले बैच का उद्घाटन किया।


thumb

डिप्टी सीएम शर्मा ने किया दुर्घटनास्थल का मुआयना, मृतकों के अंतिम स...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुए सड़क हादसे के घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि...


thumb

आरटीई : प्रथम चरण में 16036 विद्यार्थी निजी स्कूलों में दाखिले के ल...

निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम-2009 (आरटीई) अंतर्गत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन लॉटरी की प्रक...


thumb

श्रीकृष्ण-कथा और श्रीकृष्ण-भक्ति सबका कल्याण करती है : नरसिंहदेव गो...

श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस कथा व्यास नरसिंहदेव गोस्वामीजी सेवाधिकारी श्रीराधारमणलालजी मंदिर वृंदावन धाम ने अपने श्रीमुख...


thumb

समितियों से शत प्रतिशत धान का उठाव करें सुनिश्चित : कलेक्टर

कलेक्टर अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य, सहकारिता, नान एवं मार्कफेड विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिले के समितियों में समर...