सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनो के बीच गर्डर लॉन्चिंग कार्य, गाड़ियां है रद्द

Posted On:- 2024-04-11




रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के सिलयारी-माढर रेलवे स्टेशनो के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 407 किलोमीटर 812/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का कार्य तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा । यह कार्य 14 अप्रैल, 2024 को 23.00 बजे से 15 अप्रैल, 2024 को 3 बजे तक (अर्थात 04 घंटे तक) से ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।
लेवेल क्रोससिंग पर गर्डर लौंचिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दोरान लेवेल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी । इसी प्रकार इससे रेल परिचालन भी निर्भय एवं संरक्षित होगा ।
इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जानकारी इस प्रकार है :-
रद्द होने वाली गाडियां:-
01. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02.14 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर–दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03.14 अप्रैल, 2024 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05. 14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
06.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
07.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ साईडिंग पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08. 16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को जूनागढ़ साईडिंग से चलने वाली 08276 जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
09.16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
10.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा-रायपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
11.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
12.16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
13.16 एवं 17 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08262 रायपुर-बिलासपुर पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
14. 14 अप्रैल, 2024 को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15.16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16.14 एवं 15 अप्रैल, 2024 को कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18256 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18.14 अप्रैल, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. 16 अप्रैल, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियां:-
20.15 एवं 16 अप्रैल, 2024 को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलाने वाली गाडियां:-
21.14 अप्रैल, 2024 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
22.15 अप्रैल, 2024 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।



Related News
thumb

लिंक कोर्ट जशपुर में अब सुनवाई 24 मई को

न्यायालय आयुक्त सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर के लिंक कोर्ट न्यायालय जशपुर में 17 मई 2024 को नियत प्रकरणों की सुनवाई अपरिहार्य कारणों से बढ़ाई जाकर उपरोक...


thumb

जीवन मे खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मन लगाकर खेल भावना से ले ...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बालोद में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज स्व. सरयू प्...


thumb

सीईओ जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे विभिन्न कार्यों का ल...

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्रामों में चले रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।


thumb

अवैध मदिरा के विरूद्ध की गई कार्रवाई, 9 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त

कलेक्टर अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।


thumb

राष्ट्रीय कैडेट के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

38वीं छत्तीसगढ़ बटालियन राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई राजनांदगांव के तत्वाधान में जेएलएम गायत्री विद्यापीठ राजनांदगांव में दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्र...


thumb

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर अग्रवाल ने वजन त्यौहार के पहले दिन आज राजनांदगांव शहर के शंकरपुर वार्ड, कन्हारपुरी वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र तथा ग्राम सुंदरा के आंगनबड़ी ...