प्याज को मिला विदेशी बाजार, मलेशिया-दुबई में बढ़ेगी मांग

Posted On:- 2025-12-05




खंडवा (वीएनएस)। जिले की प्याज अब मलेशिया, दुबई और श्रीलंका के व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने का काम करेगी। गुरुवार को खंडवा की सब्जी मंडी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जहां महाराष्ट्र के 10 से अधिक व्यापारी प्याज खरीदने पहुंचे। ये सभी व्यापारी विदेशी बाजारों में प्याज का निर्यात करने का काम करते हैं।

इस बार महाराष्ट्र में प्याज की फसल लगभग 15 से 20 दिन देरी से परिपक्व हो रही है, जबकि विदेशों से मांग बढ़ने लगी है। इसी वजह से निर्यातक व्यापारियों ने खंडवा की मंडी का रुख किया और किसानों की प्याज पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक की सर्वोच्च बोली लगाई। यह बोली वर्तमान सीजन की अब तक की सबसे अधिक रही। गुरुवार को औसत भाव भी 1200 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास रहा।

मंडी में करीब 10 हजार कट्टे प्याज की आवक दर्ज की गई और पूरा प्याज अच्छे दामों में बिक गया। लंबे समय से मंदी झेल रहे किसानों के चेहरों पर भी इस बढ़ी हुई कीमतों का सकारात्मक असर साफ देखा गया।

इस सीजन में जिले के लगभग सात हजार हेक्टेयर क्षेत्र में कली वाली प्याज की बुआई की गई थी, लेकिन खराब मौसम और बादलों के प्रभाव से फसल काफी प्रभावित हुई। किसानों ने लगातार दवाइयों का छिड़काव कर फसल को बचाने की कोशिश की, लेकिन जब उत्पादन तैयार हुआ तो बाजार में बेहद कम दाम मिलने से वे निराश हो गए।

मंडी में पहले प्याज का भाव दो से पांच रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था। निकालने की मजदूरी भी महंगी पड़ रही थी, इस कारण कई किसानों ने प्याज को खेत में ही रोटावेटर और कल्टीवेटर से नष्ट कर दिया था। गुरुवार की बेहतर खरीद और विदेशी मांग ने किसानों में नई उम्मीद जगाई है, जिससे मंडी में एक बार फिर रौनक लौट आई है।



Related News
thumb

फेरे लेने से पहले दूल्हे को छोड़ दुल्हन हुई फरार

जिले में बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर आए दूल्हे को दुल्हन ने बड़ा झटका दे दिया। शादी समारोह में दूल्हे का पहले तो जमकर स्वागत सत्कार किया गया। द्धार...


thumb

बलात्कार के आरोपी MLA की जमानत अर्जी खारिज, केरल कांग्रेस ने भी दिख...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने गुरुवार को कहा कि निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल को उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगने और उनसे संब...


thumb

निहित स्वार्थों के लिए युवाओं को गुमराह करने के बयान

जमीयत उलमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने भोपाल में एक कार्यक्रम में कहा कि आज मुसलमान रास्ते पर अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्हें...


thumb

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज

प्रदूषण में कई दिनों तक तेज वृद्धि और गिरावट दर्ज किये जाने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार शाम को एक बार फिर ‘‘बहुत खराब’’ ...


thumb

CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की,...

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल और सेना के बीच गहरे संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से , सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली और सीएबी कोषाध्यक्ष संजय दास ने गुरुवार...