जशपुर (वीएनएस)। जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर सक्रिय पुलिस टीम ने लोदाम क्षेत्र में रोकथाम कार्रवाई करते हुए एक अशोक लिलैंड ट्रक (UP 78 LN 0509) से भारी मात्रा में अवैध कच्चा तंबाकू बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक अवधेश सिंह को हिरासत में ले लिया है। ट्रक में कुल 271 बोरी कच्चा तंबाकू मिली, जिसकी अनुमानित कीमत 5,18,932 रुपये आंकी गई है।
बिल्टी और वाहन नंबर में अंतर ने बढ़ाई पुलिस की शंका
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोदाम क्षेत्र से एक ट्रक अवैध तंबाकू लेकर गुजरने वाला है। इस पर पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जांच के दौरान चालक अवधेश सिंह, निवासी निवालुद्दीनपुर थाना सफीपुर, जिला उन्नाव (उ.प्र.) वाहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने जब ट्रक में मौजूद बिल्टी नंबर और वाहन नंबर की जांच की, तो दोनों में स्पष्ट अंतर पाया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने वाहन का निरीक्षण किया और भीतर रखी 271 बोरियों में भरा कच्चा तंबाकू बरामद किया। वाहन से प्राप्त दस्तावेजों के अभाव और संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने ट्रक और माल—दोनों को बीएनएसएस की धारा 106 के तहत जप्त कर लिया है।
गुजरात से सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था तंबाकू
प्राथमिक पूछताछ में चालक अवधेश सिंह ने पुलिस को बताया कि तंबाकू गुजरात से लोड किया गया था और इसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी ले जाया जा रहा था। हालांकि वह इस अवैध माल की ढुलाई से संबंधित किसी वैध अनुमति या बिल्टी को सत्यापित रूप में प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस अभी चालक से नेटवर्क और सप्लायर की जानकारी जुटा रही है, ताकि पूरे तस्करी गिरोह का खुलासा किया जा सके।
29 नवंबर को भी पकड़े गए थे दो ट्रक
जशपुर जिले में अवैध तंबाकू और नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 नवंबर को भी लोदाम क्षेत्र से दो ट्रकों में 200 बोरी कच्चा तंबाकू जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 4,18,320 रुपये आंकी गई थी।
लगातार हो रही जब्तियों से यह स्पष्ट है कि जिले में नशे के अवैध व्यापार पर पुलिस ने शिकंजा और कस लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा और आरक्षक धनसाय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने सटीक जानकारी, मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध तंबाकू की तस्करी को रोक दिया।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने दी कड़ी चेतावनी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा है कि जिले में नशे और अवैध तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध नशा, तंबाकू या ड्रग्स तस्करी की जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसी सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई करेगी।
राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई, जहां वासु कोचिंग के संचालक ने अपने ही कोचिंग सेंटर में फांसी लगाक...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर एसडीएम और मंडी सचिव की संयुक्त टीम ने म...
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज ग्राम सागरपुर निवासी 70 वर्षीय किसान बालकृष्णा (पिता - चन्दुप्रसाद) ने सहकारी समिति, छिन्दडांड़ में पहुंच...
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज ओड़गी बावसपारा निवासी 45 वर्षीय किसान संतकुमार साहू (पिता - रामनारायण साहू) ने सहकारी समिति, छिन्दडाड़ में...