पढ़ें पत्रकार चंद्र शेखऱ शर्मा की बात बेबाक

Posted On:- 2025-11-22




एक तरफ छत्तीसगढ़िया परदेशिया वाद के झमेला झेल रहे छतीसगढ़ में हिस्ट्रिसीटर तोमर बंधुओ को लेकर अपराधियो के संरक्षक बन रहे तथाकथित समाज सेवको की धमकियों के चलते पुलिस खुद आवेदक बन FIR करवाते फिर रही । दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था का कबाड़ा करे बैठे नेता और अफसर आँय बांय सांय आदेश निकाल कर चर्चा में है । वैसे छत्तीसगढ़िया बेहद सरल और सीधे लोग है किंतु यहां कुत्ते (कुकुर और स्वान आप अपनी सुविधानुसार कुछ भी उच्चारण कर सकते है ) की विभिन्न प्रजातियां मिलने लगी । छत्तीसगढ़ में कुत्ते सिर्फ चार पैर वाले ही नही होते कुछ दो पैर वाले भी अपनी हरकतों से कुत्ते ही होते है । अब पूछियेगा मत कौन है दो पैर वाला कुत्ता और इसकी प्रजाति किस किस क्षेत्र में पाई जाती इसकी चर्चा फिर कभी करेंगे । 

फिलहाल कुत्ता कथा से याद आया  सभ्यता, सुरक्षा , विकास , स्वच्छता और नक्सली उन्मूलन की नई परिभाषा गढ़ते हुए छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक आदेश इन दिनों चर्चा में है कि अब कुत्तों की निगरानी गुरुजी करेंगे , जी हाँ, वही गुरुजी जिनका कभी मुख्य काम बच्चों का भविष्य गढ़ना और पढ़ना लिखाना काबिल बनाना था उनका अब मुख्य काम मिडडे मिल की सब्ज़ी में कितना नमक है खाना ठीक बना की नही । SIR हो रहा कि नही , मतदाता सूची में नाम जोड़ना घटाना और दर्जनों ऑनलाइन एप और पोर्टल में जानकारी भरना , संकुल जाना , जानकारी भेजना है अब बेचारा गुरूजी बच्चों को पढ़ाये तो कब । 

अब नए सरकारी फरमान गुरुजी और कुत्तों की निगरानी ने शिक्षा जगत में बवाल मचा रखा है । सोशल मीडिया में मीम्स और जोक्स की भरमार है जो सरकार के निर्णय की आलोचना करते दिखते है । आज काफी दिनों बाद गोबरहीन टुरी और लपरहा टुरा टकरा गए तो कुत्ता पुराण को लेकर चर्चा छेड़ दिया तो गोबरहींन टुरी कहने लगी 

कुकुर मन अब्बड़ भूंकथे नेता अउ जनता ल शांति चाही त ये शान्ति ल गुरुजी ही ला सकत हे जब अतका लइका मन ल सम्हाल सकत हे त कुकुर मन का हे। गोबरहीन की बात सुन के लपरहा टुरा पूछता है कैसे महराज अब गुरुजी मन सुबह 5 बजे पहले कुत्तों की अटेंडेंस लेंगे क्या ? और अटेंडेंस के बाद कुत्तों को संयम और अनुशासन का पाठ सुनाया व सिखाया जाएगा क्या ? अनुशासनहीनता की स्थिति में कुत्ते पर कड़ी कार्रवाई जैसे एक घंटे तक किसी कवि की बोझिल कविता सुनने की सजा दी जाएगी क्या ?

लपरहा के सवाल को सुन मैंने कहा रुक एक अलाल और ईमानदारी का चोला ओढ़े बेईमान साहब से पूछता हूं । 

सवाल सुनते ही साहब ने कड़कदार आवाज में कहा - हम चाहते हैं कि देश का हर कुत्ता संस्कार और अनुशासन की राह पर चले। भौंकना है तो अनुमति लेकर भौंके। 

साहब के तुगलकी फरमान से कुत्तों की यूनियन कुकुर एसोसिएशन ने साहब के आदेश का कड़ा विरोध जताया है। कुकुर एसोसिएशन के संरक्षक ने कहा कुत्ते तो वैसे ही बिना वेतन के 24 घण्टे सातों दिन मोहल्ले को सुरक्षा करते हैं अनजान और संदिग्ध लोगों को देख मुहल्ले को जगा देते है । ऐसे कर्मठ और कर्तव्य परायण वफादार कुत्तों को सरकारी कविता सुनने की सजा नाकाबिले बर्दाश्त है ।कुकुर एसोसिएशन जल्द ही आंदोलन करेगा ।

सरकारी फरमान को ले गोबरहीन टुरी आसमान की ओर देख प्रार्थना करती है कि हे भगवान नेता अउ साहब बपुरा मन के लइका वाले पिराइवेट स्कूल के गुरुजी मन के ड्यूटी भी सरकारी स्कूल अइसन ड्यूटी लगवा देतेस त हमर लइका मन के परेशानी समझ आतिस । 

चलते चलते :-
1  मछली वाले साहब के कारनामे - जनवरी में खरीदी गाड़ी और अप्रैल में सब्सिडी आने के बावजूद 10 महीने से चला रहे गाड़ी के हितग्रहियों को मंत्री के हाथों फिर से चाबी दिला मंत्री को बेवकूफ बनाने वाले अफसर पर कार्यवाही क्यो नही हो रही और कौन बचा रहा ?

और अंत में :- 
इतने ज़ालिम न बनो , कुछ तो मुरव्वत सीख लो।
माना कि तुम पे मरते हैं, तो क्या मार ही डालोगे।।

#जय_हो 22/11/2025 कवर्धा ( छात्तीसगढ़)



Related News
thumb

आक्रामक साज़िशों के बीच संविधान की असल ताक़त

26 नवम्बर आज केवल एक तारीख नहीं, आज की तारीख देश की आत्मा, उसके बुनियादी ढांचे और जनता की सर्वोच्चता की याद दिलाने वाला दिन है।


thumb

बात बेबाक : हैलो मंत्री जी मैं सावरकर बोल रहा हूँ...

सालों से शहर के मध्य वीर सावरकर भवन के एक अंधेरे कोने में खरपतवार के बीच उपेक्षित पड़ी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर)...


thumb

जी-20 शिखर सम्मेलन में नरेंद्र मोदी के सुझावों की रोशनी

जी-20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सत्र इस बार जिस गंभीर मुद्दे पर केन्द्रित रहा, वह दुनिया के सामने उभरते खतरों की बदलती प्रकृति को स्पष्ट करता है। भार...


thumb

आजम’ जेल जाएगा, यादव मलाई खाएगा अब नहीं चलेगा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (सपा) दशकों से उस पार्टी के रूप में जानी जाती रही है, जिसे मुस्लिम और यादव गठजोड़ का मजबूत आधार मिला हु...


thumb

नागरिक कर्तव्यों के अनुपालन से आर्थिक विकास को दी जा सकती है गति

वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों पर करों का बोझ कम करने का ईमानदार प्रयास किया है। सबसे पहिले आयकर की सीमा को 12 लाख रुपए प...