राजस्व से जुड़े प्रकरणों के लिए जनसामान्य को न हो परेशानी : कलेक्टर

Posted On:- 2025-11-13




जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक अंतर्गत ऐसे कृषक जिनका यूएफआर लंबित है उनका धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व अभियान के रूप में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कृषकों को सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व, कृषि, खाद्य और सहकारिता विभाग के साथ समन्वय बनाकर लगातार समितियों में निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी को निर्देश दिए कि जो भी एग्रीस्टैक में यूएफआर अप्रुअल के लिए आ रहा हो उसे तत्काल अपु्रव्य कर निराकरण करें। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए एक माह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। जिससे संबंधित व्यक्ति को समय पर सहायता राशि मिल सके।

कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा और भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निपटारे में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि ऋण पुस्तिका संबंधी कार्यों को लेकर किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को ई-कोर्ट के माध्यम से संचालित न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति की सिलसिलेवार समीक्षा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर के तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 



Related News
thumb

बालिका सुरक्षा, विपरित लिंग आकर्षण, तनाव प्रबंधन सोशल मीडिया के उपय...

कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय इंद्रजीत महाविद्यालय अकलतरा, आईटीआई अकलतरा एवं बलौदा में बालिका सुरक...


thumb

निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर : 120 पशुओं में कृमि नाशक दवाइयों का क...

पशुधन विकास विभाग जशपुर द्वारा ग्राम बालाझापर में एक दिवसीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में कृषक व पशु प...


thumb

मनोरा में अवैध गर्डलिंग किये गए वृक्षों का उपचार कर किया गया सुरक्षित

जशपुर वनमण्डल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र मनोरा के सरडीह में कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा विगत सप्ताह रात्रि में एक ही जगह पर लगभग 150 साल वृक्षों की गर्डलि...


thumb

94 समूह के लिए 01 करोड़ 50 लाख व 59 हितग्राहियों हेतु 59 लाख मुद्रा...

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत बगीचा विकासखंड में मुद्रा एवं बैंक क्रेडिट मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक द्वारा 01 करोड़ 50 लाख...


thumb

अपर कलेक्टर साहू ने फोर्टीफाइड चावल के प्रचार हेतु रथ को हरी झंडी द...

जिले में कुपोषण उन्मूलन और स्वस्थ समाज के निर्माण के उद्देश्य से पोषक तत्वों से युक्त चावल फोर्टीफाइड चावल के प्रचार-प्रसार हेतु रथ को आज अपर कलेक...