शिक्षा और सड़क से खुलेगा विकास का रास्ता-राजेश अग्रवाल

Posted On:- 2025-11-13




रायपुर(वीएनएस)।सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हुई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री  राजेश अग्रवाल के कर-कमलों से एक साथ कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। समारोह में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मंत्री श्री अग्रवाल का पारंपरिक स्वागत कर जनकल्याण के इन कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने उदयपुर में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिसकी स्वीकृत राशि 121.16 लाख रुपये है। स्कूल भवन के निर्माण से सैकड़ों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी और उन्हें शिक्षा के लिए अन्य कस्बों में नहीं जाना पड़ेगा।विकासखण्ड उदयपुर में 3.65 किमी लंबी सूरजपुर से सरगवां-केशगंवा मार्ग का निर्माण  500.77 लाख रुपये की लागत से और 5.15 किमी खरसुरा से फूलचूही (डोई) मार्ग का निर्माण  658.11 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण से आसपास के गांवों में आवागमन सुगम होगा, किसानों को बाजार तक पहुंचने में सुविधा होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल और सड़क के बन जाने से हमें बहुत फायदा होगा। हमारे बच्चे भी अब अच्छी शिक्षा पाएंगे और उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरी जगह नहीं जाना पड़ेगा। सड़क बन जाने से फसल को बाजार तक ले जाना आसान होगा, समय और खर्च दोनों की बचत होगी।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि “सरकार का लक्ष्य है कि हर गांव में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं हों। विकास केवल निर्माण में नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन-स्तर के उत्थान में दिखना चाहिए। हमारा प्रयास हैं कि सरगुजा प्रदेश का एक आदर्श अंचल बने, जहाँ शिक्षा, संस्कृति और पर्यटन साथ मिलकर प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें।” श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि राज्य सरकार सरगुजा अंचल के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षा के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए भी ठोस पहल कर रही है। आने वाले दिनों में सरगुजा के क्षेत्रों में ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने, स्थानीय कला एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने तथा युवाओं के लिए रोजगारन्मुखी गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरगुजा के विकास का मार्ग जनसहयोग से और भी मजबूत होगा।    




Related News
thumb

राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौदाबाजार तक चल रहा सड़क मर...

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए निर्देश का असर सड़क पर दिखने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौ...


thumb

युक्तियुक्तकरण से पथरिया प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की हुई नियुक्ति ...

विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला पथरिया में शिक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह बदल चुकी है। कभी यह स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चलता था, जिससे ...


thumb

सरसींवा पुलिस की कामयाबी, गुम मोबाइल को 8 दिन में ग्रामीण को लौटाया

थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में सरसींवा थाना अपनी दक्षता, सजगता और जनता के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में है। थाना सरसींवा की सीसीटीएनएस,...


thumb

ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व और आत्मसम्मान का प्रतीक बन रही प्रध...

गरीबी और आर्थिक अभाव के चलते कई ग्रामीण परिवार दशकों तक सुरक्षित और पक्का मकान पाने से वंचित रहे। बरसात में टपकती छत और सर्द हवाओं के बीच जीवन यापन...


thumb

ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने सड़कों ...

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के न...


thumb

अपर कलेक्टर के मार्गदर्शन में ई-ऑफिस क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण संपन्न

शासन की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता, दक्षता और गति लाने के उद्देश्य से कलेक्टरेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में...