कोरिया में 15 को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, पर्यटन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

Posted On:- 2025-11-13




रायपुर (वीएनएस)। आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और गौरव का पर्व जनजातीय गौरव दिवस  इस वर्ष 15 नवम्बर को कोरिया जिले में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, खरवत बैकुंठपुर में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे।

कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव की जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। साथ ही सरकारी संस्थानों, आश्रम छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।

जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों और समुदाय के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प और विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी।

जनजातीय विकासखण्डों में विशेष लाभार्थी शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। सिकल सेल जांच और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंच सकें।



Related News
thumb

व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने लिया पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ...

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में उजाला और आत्मनिर्भरता दोनों ला रही है। सारंगढ़ निवासी व्यापारी मनीष कुमार केडिया ने...


thumb

राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौदाबाजार तक चल रहा सड़क मर...

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए निर्देश का असर सड़क पर दिखने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौ...


thumb

युक्तियुक्तकरण से पथरिया प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की हुई नियुक्ति ...

विकासखंड बिलाईगढ़ के शासकीय प्राथमिक शाला पथरिया में शिक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह बदल चुकी है। कभी यह स्कूल केवल एक शिक्षक के भरोसे चलता था, जिससे ...


thumb

सरसींवा पुलिस की कामयाबी, गुम मोबाइल को 8 दिन में ग्रामीण को लौटाया

थाना प्रभारी वीणा यादव के नेतृत्व में सरसींवा थाना अपनी दक्षता, सजगता और जनता के प्रति समर्पण के कारण सुर्खियों में है। थाना सरसींवा की सीसीटीएनएस,...


thumb

ग्रामीणों के जीवन में स्थायित्व और आत्मसम्मान का प्रतीक बन रही प्रध...

गरीबी और आर्थिक अभाव के चलते कई ग्रामीण परिवार दशकों तक सुरक्षित और पक्का मकान पाने से वंचित रहे। बरसात में टपकती छत और सर्द हवाओं के बीच जीवन यापन...


thumb

ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम व सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने सड़कों ...

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़कों के न...