जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार सहित विभिन्न विभागों और बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान विभिन्न शासकीय विभागों के द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाएं जिनका बैंक के माध्यम से जमा और भुगतान की कार्यवाही की जाती है उन पर होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। कलेक्टर व्यास ने किसानों, स्व-सहायता समूहों एवं आम नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ सरलता से दिलाने हेतु बैंकों से उदार व सहयोगात्मक रुख अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो भी व्यवहारिक दिक्कतें आती हैं उनका समाधान जल्द किया जाना चाहिए, ताकि बैंकिंग सेवा के लाभ से कोई वंचित न हो और शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के संचालन सरलता से हो सके।
कलेक्टर व्यास ने कहा कि यदि किसी हितग्राही का ऋण आवेदन अस्वीकृत किया जाता है तो उसका उचित कारण बताने के साथ ही समाधान के तरीके से भी अवगत कराएं। उन्होंने दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में बैंकिंग जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों के बैंक खाते अब तक नहीं खुल पाए हैं, उन्हें शीघ्र बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाए ताकि वे भी शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। बैठक में कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से सीएसआर मद का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जनकल्याणकारी कार्यों में करने की अपील की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।
कलेक्टर ने बिहान समूहों के बैंक लिंकेज को तीव्रता से करने के साथ मुद्रा योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता बरतने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर व्यास ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण में उदारता बरतते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात को संतुलित रखते हुए पात्र हितग्राहियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने पर बल दिया। कलेक्टर ने स्वनिधी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बिहान योजना और अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य किया जाए। उन्होंने बैंकों द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर वाल्टर वेंगरा, आरबीआई एलडीओ नवीन तिवारी, सहायक महाप्रबंधक नाबार्ड मिलयोर बड़ा सहित सहित बैंकों के मैनेजर तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय, नवा रायपुर में अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ हुई अभद्रता, गाली-गलौज और तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रदेशभर के जनसंपर्क अध...
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सली हिंसा की एक और दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। थाना गंगालूर के ग्राम पीड़िया इलाके में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को संयुक्त राष्ट्र लोक प्रशासन नेटवर्क (UNPAN) की शोध संस्था International Centre for Parliamentary Studies (ICPS) द्...
छत्तीसगढ़ लौह एवं शिल्पकार विकास बोर्ड द्वारा राजधानी के टाउन हॉल में 3 दिवसीय लौह शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
शासकीय विद्यालयों में विशेष कर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने एवं उसे रुचि कर बनानें के उद्देश्य से जन सहयोग के मा...