जल है तो जीवन की गूंज पूरे राजनांदगांव में

Posted On:- 2025-05-05




- गांव-गांव में नीर और नारी की जल यात्रा का आगाज

राजनांदगांव (वीएनएस)। जल है तो जीवन है कि गूंज पूरे राजनांदगांव जिले में सुनाई दे रही है। पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव के नेतृत्व में जल संरक्षण का संदेश देते हुए यह काफिला आगे बढ़ रहा है। नीर और नारी जल यात्रा, राजनांदगांव जिले के हर गांव में जल और जीवन के बीच के अटूट रिश्ते को पुन: स्थापित करने का संकल्प लेकर निकल पड़ी है। इस अभियान ने अब तक 50 से अधिक ग्राम पंचायतों को न केवल जागरूक किया है, बल्कि जल संरक्षण के लिए सशक्त प्रयास भी कर रही हैं। महिलाएं तपती धूप की परवाह किए बिना, दृढ़ संकल्प के साथ जल है, तो जीवन है का संदेश लेकर निकल पड़ी हैं।

पद्मश्री श्रीमती फूलबासन यादव ने पानी बचाने, पर्यावरण संरक्षण, वैकल्पिक खेती, स्थानीय जल संरचनाओं के निर्माण की जानकारी दे रही हैं। श्रीमती फूलबासन यादव ने कहा कि रबी के मौसम में धान की खेती ने गांव का जलस्तर समाप्त कर दिया है। हमें अपनी परंपरा और भविष्य के बीच संतुलन बैठाना होगा। अब वक्त है धान से हटकर वैकल्पिक फसलों की ओर बढऩा है। माँ बम्लेश्वरी महिला समूह, बिहान समूह, बिहान कैडर, जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से महिलाओं ने पर्कोलेशन टैंक, सोख्ता गड्ढा, नाला बंधान, पौधारोपण जैसे जल-संरक्षण के ठोस उपायों को लोगों के बीच सरल तरीके से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जब पूरे गांव  ने एक स्वर में कहा कि हम जल बचाएंगे, पौधे लगाएंगे, एक-एक बूंद की रक्षा करेंगे, तो वो सिर्फ एक वाक्य नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए एक वचन था। जिले में नीर और नारी जल यात्रा अब एक आन्दोलन का रूप ले चुकी है। यह सिर्फ महिलाओं का नेतृत्व नहीं, बल्कि पूरे समाज को दिशा देने वाला एक उदाहरण है। जब गांव की महिलाएं जागती हैं, तो समाज की चेतना भी जागती है। यह जल यात्रा नहीं, यह भविष्य की यात्रा है। आइए इससे जुडि़ए और पानी को बचाइए, जीवन को सजाइए।



Related News
thumb

रोजगार सहायक भ्रष्टाचार के आरोप में पद से किया गया पृथक

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिरकोनी में कार्यरत रोजगार सहायक टेमन गिलहरे को भ्रष्टाचार के ...


thumb

अवैध शराब पर रोक लगाने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्पष्ट और कड़े निर्देश के परिपालन में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण और कारोबार पर रोक लगाने में लापरवाही...


thumb

महतारी वंदन योजना बना मंजूलता एवं सविता के लिए मुश्किल वक्त का सहारा

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें हर तरह से सबल एवं सक्षम बनाने हेतु शुरू की गई महतारी वंदन योजना राज्य के महिलाओं ...


thumb

समाधान शिविर : किसान पलटूराम को मिला किसान क्रेडिट कार्ड

सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम खलारी में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों के जीवन में एक नई उमंग और उत्साह का संचार किया है। यह शिविर न केवल ग्रामीण...


thumb

अमलीपदर में नागरिकों की समस्याओं का पारदर्शितापूर्वक किया गया निराकरण

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज जिले के मैनपुर विकासखंड के ग्राम अमलीपदर में समाधान शिविर आयोजन किया गया। ग्राम अमलीपदर के क्लस्टर में ग्राम पंचायत...


thumb

सुशासन तिहार समाधान शिविर में कृषकों को दिया गया किसान क्रेडिट कार्ड

राज्य में शासन-प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाने के साथ ही जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार-...