विधिक जागरूकता शिविर में मजदूरों का किया गया जागरूक

Posted On:- 2025-05-02




अम्बिकापुर (वीएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बिकापुर द्वारा जिला ग्रंथालय के नवनिर्मित भवन में मजदूरों के हितों से संबंधित विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के. एल. चरयाणी के मार्गदर्शन एवं सचिव लीनम बनसोड़े के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सचिव लीनम बनसोड़े ने उपस्थित श्रमिकों को संबोधित करते हुए उन्हें उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कानून के समक्ष समान अधिकार प्राप्त है और श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता।

उन्होंने मजदूरों को श्रम कानूनों की जानकारी देते हुए बताया कि कार्य के लिए निर्धारित समय, न्यूनतम मजदूरी, सुरक्षित कार्यस्थल, और श्रमिक कल्याण योजनाएं जैसे प्रावधान श्रमिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी कराना अपराध है, जिसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है।

सचिव बनसोड़े ने यह भी बताया कि श्रमिकों को न्याय दिलाने हेतु श्रम न्यायालयों की स्थापना की गई है, जहां वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए न्याय प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए नालसा द्वारा संचालित विधिक सेवाओं की जानकारी भी दी गई। आगामी 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए उन्होंने श्रमिकों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं।

कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिक वर्ग को उनके वैधानिक अधिकारों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और विधिक सहायता सेवाओं के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर पारा लीगल वॉलेंटियर्स (पी.एल.वी.) और विधिक मित्रों की सक्रिय सहभागिता रही।



Related News
thumb

पांच वर्षीय बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जिले में पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। बताया जा रहा है...


thumb

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने ली तीन लोगों की जान

बिलासपुर और रायपुर संभाग में शनिवार को चले तेज अंधड़ और बारिश से दो घंटे तक जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा। बिलासपुर के रतनपुर, सरगुजा के सीताप...


thumb

घर जलाने की साजिश नाकाम, दो आरोपी सहित आठ नाबालिग गिरफ्तार

सुपेला थाना क्षेत्र में जहां एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक घर में डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की।


thumb

86 स्थानीय युवाओं को एसईसीएल ने जारी किए रोजगार स्वीकृति पत्र

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले अंतर्गत साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भटगांव क्षेत्र के द्वारा आज 86 युवाओं को रोजगार स्वीकृति पत्र जारी किए गए ।


thumb

संरक्षा और सिग्नल एवं दूरसंचार तंत्र की विश्वसनीयता पर कार्यशाला का...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग ने ट्रेन संचालन में संरक्षा और विश्वसनीयता पर सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया । इसका उद्देश...


thumb

सुशासन तिहार के माध्यम से मिल रहा समाधान

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित सुशासन तिहार आम जनमानस के लिए राहत और विश्वास का प्रतीक बनकर उभरा है। इस अभियान के अं...