कलेक्टर ने कौशल विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा

Posted On:- 2025-05-01




बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आदिम जाति कल्याण एवं श्रम विभाग तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक लेकर संबंधित विभागों में चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को जिले के छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों को समुचित मात्रा में भोजन, नाश्ता एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा की भी पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रम पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बैठक में श्रीमती मिश्रा ने छात्रावास एवं आश्रमों में निवासरत बच्चों को अध्ययन-अध्यापन हेतु बेहतर परिवेश एवं संसाधन उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग कराने के भी निर्देश दिए। जिससे कि वे अपने अभिरूचि के अनुसार फील्ड का चयन कर सकें। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों से छात्रावास-आश्रमों एवं आवासीय विद्यालय के बच्चों को नीट, जेईई आदि की कोचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए। श्रीमती मिश्रा ने शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के दौरान एवं विद्यार्थियों के अवकाश के पश्चात् छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में वापस आने के दौरान अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में संचालित छात्रावास, आश्रमों के अलावा एकलव्य आवासीय विद्यालय, संभागीय क्रीड़ा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय की संपूर्ण व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी छात्रावास, आश्रमों एवं आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने निर्धारित कार्य योजना बनाकर जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिले में  धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के कार्यों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को योजना बनाकर इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने को कहा। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने अंतरजाति विवाह प्रोत्साहन योजना के साथ-साथ वनाधिकार पत्र जारी करने के कार्य के संबंध मंे भी जानकारी ली। उन्होंने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से वनाधिकार पत्रधारी परिवारों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा पोष्ट मेट्रीक आॅनलाईन छात्रवृत्ति आदि विभाग के अन्य सभी कार्यों की समीक्षा की।

बैठक में श्रीमती मिश्रा ने श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रम पदाधिकारी को श्रम विभाग के अंतर्गत चल रहे योजनाओं तथा जिले में इनके क्रियान्वयन की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रम विभाग को प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में समुचित निराकरण सुनिश्चित करने निर्देश भी दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने श्रम पदाधिकारी से सुशासन तिहार के अंतर्गत श्रम कार्ड बनाने हेतु प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई के संबंध में भी जानकारी ली। श्रीमती मिश्रा ने सभी आवेदकों को दूरभाष से संपर्क कर श्रम कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने की सूचना देने तथा शेष रह गए आवेदकों का श्रम कार्ड बनाने के लिए समाधान शिविरों में कैंप भी लगाने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती मिश्रा ने जिला कौशल विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



Related News
thumb

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग 07 मई से ...

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2025-...


thumb

कलेक्टर ने शिक्षकों और शालाओं के युक्तियुक्तकरण के संबंध में बैठक ल...

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रकिया के संबंध में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन...


thumb

कलेक्टर ने बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु दिए आवश्यक दिश...

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्ट...


thumb

नगर सैनिकों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के लिए पंजीयन 30 मई तक

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा नगर सेना विभाग के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के ...


thumb

प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा सम्पन्न, 48 विद्यार्थी हुए शामिल

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन 01 मई को जिले के शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफलता...


thumb

संवाद कार्यक्रम का चौथा चरण प्रारंभ

ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा की विशेष पहल ’’संवाद कार्यक्रम’’ का चौथा चरण आज 2 मई से प्रारंभ हो गया। यह...