भीषण गर्मी में राहत का ठिकाना बना स्काउट गाइड का प्याऊ घर

Posted On:- 2025-04-30




सूरजपुर (वीएनएस)। गर्मी के बढ़ते कहर से जहां आम जनजीवन बेहाल है, वहीं भारत स्काउट गाइड संगठन ने राहत पहुंचाने के लिए प्याऊ घर खोलने की सराहनीय पहल की है। गर्मी के मौसम को देखते हुए भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिला आयुक्त भारती वर्मा के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन स्काउट कमिश्नर पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू के कुशल मार्गदर्शन में रामानुजनगर में प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। 

प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास प्याऊ घर की शुभारंभ अगरबत्ती जलाकर शशिनाथ तिवारी, बीईओ पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू, बैंक मैनेजर लालमन साहू, प्राचार्य हेम साय, शिव सिंह, साधना न्यूज प्रमुख ऋषि दुबे एवं स्काउट गाइड के द्वारा किया गया। गर्मी में पानी के लिए लोगों को यहां वहां भटकना न पड़े, इसके लिए अलग-अलग स्थान पर पानी की व्यवस्था की जा रही है। नगर में आवश्यक स्थानों पर स्काउट गाइड द्वारा प्याऊ घर बनाये जाने की योजना है। राज्य से स्काउट गाइड को इस सेवा को संचालन करने की जिम्मेदारी दी गई है। स्काउट गाइड का उद्देश्य बचपन से ही विद्यार्थियों में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना जगाना है, और यह प्याऊ व्यवस्था इस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, इस पहल से लोगों को गर्मी में राहत मिलती है और स्काउट्स के सेवा कार्य को बढ़ावा मिलता है। स्काउट गाइड संगठन के ब्लॉक सचिव विजेन्द्र साहू ने बताया कि जरूरत मंद लोगों को सुविधा देना नेक का काम है। हमें जो दायित्व मिला हुआ है, उसका बेहतर तरीके से निर्वहन किया जाएगा। राहगीरों के लिए सर्व प्रथम ग्रामीण बैंक एवं  बस स्टैण्ड रामानुजनगर में प्याऊ घर की शुरुआत की गई तथा आगे सेन्ट्रल बैंक एवं बाजार चौक में भी शुरू करने की योजना है।

कार्यक्रम में स्काउट मास्टर जाकिर हुसैन, नंद कुमार सिंह, योगेश साहू, श्रीकांत पांडेय, राजेश कुमार चौधरी, नितिन सिन्हा, गाइड प्रभारी धनसरी राजवाड़े, गुड्डी राही एवं स्काउट्स/गाइड्स  उपस्थित थे।




Related News
thumb

बिजली कटौती जनता के लिये आफत : दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से ...


thumb

बालक बुनियादी विद्यालय गरांजी का परीक्षा परिणाम 90% से ऊपर

शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी नारायणपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल बुधवार को प्राचार्य हुमनलाल साहू एवं परीक्...


thumb

खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन पर 04 ट्रेक्टर जप्त

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।


thumb

सुशासन तिहार में चंदाराम जांगड़े और टकेश्वर केंवट को मिला सिंचाई पंप

सुशासन तिहार में किसानों को पेट्रोल चलित सिंचाई पंप प्रदान किया गया,सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदन का कृषि विभाग द्वारा त्वरित निराकरण करते हुए...


thumb

स्काउट्स गाइड्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण संदेश देने निकाली गई साइकि...

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण संदेश के लिए आयोजित साइकिल यात्रा के समापन समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि के त...


thumb

समाधान शिविरों में सुशासन तिहार के तहत् प्राप्त आवेदनों के निराकरण ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त जन मांगों के त्वरित एवं प्रभावी निराकरणकरने हेतु कलेक्टर प्...