एमसीबी (वीएनएस)। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन पर अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी - बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर अनिल कुमार सिदार के समक्ष रखा गया। जिसका जिला प्रशासन द्वारा यथासंभव तेजी से निराकरण करने का प्रयास किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 29 आवेदन प्राप्त हुये। आज जनदर्शन में रामप्रसाद निवासी नौठीया आवास घर की सूची में नाम आने के बावजूद भी इस योजना का लाभ उठाने से वंचित करने के संबंध में, निर्मला देवी निवासी डोमनहिल शासकीय उचित मूल्य दुकान 531001007 के संचालन नीता डे के द्वारा फर्जी तरिके से किये जाने के संबंध में, प्रिति कुमारी निवासी डोमनहिल 531001008 बाधा उत्पन्न करने के संबंध में, कृष्णा कुमार निवासी लोहारी भूमि के संबंध में, ओमप्रकाश निवासी लोहारी भूमि के संबंध में, राज कुमारी निवासी ओदरी वन भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में, कलावती बैगा निवासी आरा भूमि के संबंध में, सोनू कुमार निवासी मनेन्द्रगढ़ जनपद कॉम्पलेक्स के पीछे स्थित गुमटी रोके जाने के संबंध में, जगजीवन सिंह निवासी भांवर महुआ फौती नामांतरण कराये जाने के संबंध में, राम अवतार निवासी झगराखाण्ड भूमि के संबंध में, जगजीवन सिंह निवासी भांवर महुआ भूमि के संबंध में, ज्योति सिंह निवासी खोंगापानी पति के द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के संबंध में, रामकली निवासी चिरमिरी भूमि के संबंध में, रीनू निवासी मनेन्द्रगढ़ मेरे पुत्र कुनाल सिंह के निःशुल्क शिक्षा अध्ययन के संबंध में, राजकरन यादव निवासी नेरूआ गैबियन स्पर अशिला नाला भ्रष्टाचार के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी नेरूआ आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के संबंध में, ओमप्रकाश सिंह निवासी नेरूआ तुर्रा नाला कार्य को विवादित के कारण निरस्त करने के संबंध में, मूलचंद निवासी सलका भूमि के संबंध में, फूलमत निवासी श्रीरामपुर भूमि के संबंध में, जुगुन्ती बाई निवासी बरौता फौती नामांतरण में नाम जोड़ने एवं जमीन विवाद के संबंध में, महेश चक्रधारी निवासी नई लेदरी भूमि के संबंध में, सरपंच निवासी परसगढी़ भूमि के संबंध में, राजेश प्रसाद निवासी सेमरा अवैध रूप से पट्टा बनाये जाने के संबंध में, अंजनी कुमार निवासी डोंगरीटोला वन अधिकार पट्टा को निरस्त किये जाने के संबंध में, आशा बाई निवासी हर्रा भूमि के संबंध में, धीरज मौर्य निवासी पसौरी उप स्वास्थ्य केन्द्र में बाउण्ड्री वॉल निर्माण किये जाने के संबंध में, एवं तहसील कार्यालय केल्हारी में पदस्त कर्मचारी को उनके मूल स्थान में वापस भेजने के संबंध में, वीरेंद्र कुमार निवासी मनेंद्रगढ़ भूमि के संबंध में आवेदन दिए। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।’
राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है,
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने म...
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं का जिला मुख्यालय में 30 दिवसीय जिला स्...
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा (पावर प्लांट) जांजगीर-चांपा से ...
परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीयन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य...
शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर रामू रोहरा की अध्यक्...