पहलगाम हमले पर 'मन की बात': सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में विचार व फोटो आमंत्रित

Posted On:- 2025-04-29




अक्षय तृतीया पर बच्चों की विशेष प्रार्थना

रायपुर (वीएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रायपुर के सीमंधर स्वामी जैन मंदिर और जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में श्रद्धांजलि और भावनात्मक अभिव्यक्ति का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आम जनता से “मन की बात” विषय पर विचार, कविताएं, शॉर्ट स्टोरीज़ और फोटोज आमंत्रित किए गए हैं।

ट्रस्ट अध्यक्ष संतोष बैद और महासचिव महेंद्र कोचर ने बताया कि यह पहल इस आतंकी घटना को लेकर जनमानस के मन में चल रही पीड़ा, गुस्से और संवेदना को सामने लाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा, “देश में इस हमले ने भावनात्मक लहर पैदा की है, जिसे रचनात्मक अभिव्यक्ति मिलनी चाहिए।”

पोस्टर मेकिंग से शांति और एकता का संदेश
खरतरगच्छ महिला परिषद की राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीमती मंजू कोठारी ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत लोग पोस्टर मेकिंग के माध्यम से भी अपनी बात रख सकते हैं। प्रस्तावित विषयों में शामिल हैं:
    शहीदों की वीरता और बलिदान की याद।
    आतंकवाद की निंदा और शांति का संदेश।
    पहलगाम का प्राकृतिक सौंदर्य और आतंकवाद का असर।
    पीड़ितों की पीड़ा और संवेदना।
    राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का संदेश।

कार्यक्रम में हर उम्र के लोग भाग ले सकते हैं, और अपने विचार कविता, कहानी या कलाकृति के रूप में भेज सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर बच्चों की श्रद्धांजलि
ट्रस्टी नीलेश गोलछा और डॉ. योगेश बंगानी ने बताया कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में बच्चों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

संपर्क जानकारी
इस आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी या सहभागिता के लिए श्रीमती मंजू कोठारी से मो. 8770377756 पर संपर्क किया जा सकता है।



Related News
thumb

मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अन...

राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है,


thumb

हितग्राही अपने ही मोबाईल फोन से आवेदनों की स्थिति की जांच कर सकतें

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने म...


thumb

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की बैठक 1 मई को

जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं का जिला मुख्यालय में 30 दिवसीय जिला स्...


thumb

संयंत्र के 3 कि.मी. क्षेत्र को फिर से संरक्षित घोषित किया गया

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा (पावर प्लांट) जांजगीर-चांपा से ...


thumb

जिला परिवहन कार्यालय में एचएसआरपी आवेदन हेतु लगाया गया काउंटर

परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीयन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य...


thumb

पात्र व्यक्ति को योजना का मिले लाभ : रोहरा

शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर रामू रोहरा की अध्यक्...