अंबिकापुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित सुशासन तिहार नागरिकों के समाधान का माध्यम बन रहा है। विकासखंड बतौली के ग्राम कुड़केल में किसानों द्वारा द्वितीय ऋण पुस्तिका की मांग को गंभीरता से लेते हुए राजस्व विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पात्र हितग्राहियों को ऋण पुस्तिकाएं वितरित की।
सुशासन तिहार अंतर्गत हुमेश्वर, द्रोण कुमार, झनक राम, शिवनाथ को द्वितीय ऋण पुस्तिका में प्रदाय की गई, जिस पर हितग्राही झनक राम ने बताया कि हमने सुशासन तिहार में अपनी समस्या रखी थी, हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी समाधान मिलेगा। कुछ ही दिनों में ऋण पुस्तिका हाथ में मिल गई, जिससे हमें आगे की सरकारी योजनाओं में लाभ मिलेगा। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करता हूँ। वहीं कृषक शिवनाथ ने द्वितीय ऋण पुस्तिका प्राप्त होने पर बताया कि अब तक हम बिना ऋण पुस्तिका के कई योजनाओं से वंचित रह गए थे। अब हमारे पास दस्तावेज हैं और हम आगे किसी भी सरकारी योजना का लाभ ले सकेंगे। यह बदलाव हमारे जीवन में बड़ा असर लाएगा। कृषक हुमेश्वर ने कहा कि, पहले कई बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़े थे, लेकिन इस बार सुशासन तिहार में सीधे प्रशासन से संवाद करने का मौका मिला और समाधान भी हुआ।” इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन के कार्यों की सराहना की।
‘संवाद से समाधान तक’ की थीम पर आधारित सुशासन तिहार न केवल मांग और शिकायतों के समाधान का माध्यम बन रहा है, बल्कि आमजनों में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास को भी सशक्त कर रहा है।
राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है,
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने म...
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं का जिला मुख्यालय में 30 दिवसीय जिला स्...
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा (पावर प्लांट) जांजगीर-चांपा से ...
परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीयन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य...
शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर रामू रोहरा की अध्यक्...