लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश

Posted On:- 2025-04-29




उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर सुशासन तिहार एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण शीघ्रता एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आयोजित किए जाने वाले समाधान शिविरों के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं पहले ही सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने आवेदनों पर अब तक की गई कार्यवाही की धीमी गति पर असंतोष जाहिर करते हुए जल्द से जल्द से निपटारा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10.30 बजे से आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चयनित नवीन ग्राम केसेकोड़ी और गुड़ाबेड़ा के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए विभागीय सर्वे करने और लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, पीडीएस सेंटर निर्माण सहित विभिन्न सड़क मार्ग व पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाने तथा बारिश के पहले पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण का काम प्रारंभ कर प्रत्येक सप्ताह विकासखण्डवार प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। साथ ही आवास प्लस के तहत सर्वेक्षण का कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण कर सभी छूटे हुए ग्रामीणों के नाम सूची में शामिल करने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए। इसके तहत दुर्गूकोंदल एवं भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत में सर्वे की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर ने प्रत्येक पात्र परिवार को जोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने विशेष केन्द्र सहायता मद, जिला खनिज न्यास निधि, जिला निर्माण समिति के तहत स्वीकृत किन्तु लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त पीएमश्री स्कूल, पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा विभिन्न विभागों को लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में डीएफओ हेमचन्द पहारे, डीपी साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुर्रे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी मौजूद थे।




Related News
thumb

मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अन...

राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है,


thumb

हितग्राही अपने ही मोबाईल फोन से आवेदनों की स्थिति की जांच कर सकतें

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने म...


thumb

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की बैठक 1 मई को

जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं का जिला मुख्यालय में 30 दिवसीय जिला स्...


thumb

संयंत्र के 3 कि.मी. क्षेत्र को फिर से संरक्षित घोषित किया गया

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा (पावर प्लांट) जांजगीर-चांपा से ...


thumb

जिला परिवहन कार्यालय में एचएसआरपी आवेदन हेतु लगाया गया काउंटर

परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीयन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य...


thumb

पात्र व्यक्ति को योजना का मिले लाभ : रोहरा

शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर रामू रोहरा की अध्यक्...