कलेक्टर ने किया कोचिंग संस्थान और नीट परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Posted On:- 2025-04-29




अंबिकापुर (वीएनएस)। कलेक्टर विलास भोसकर ने नीट कोचिंग संस्थान का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व पर बल देते हुए कहा कि आत्मविश्वास और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। छात्रों में कलेक्टर की बातों से उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर कोचिंग संस्था के प्रबंधन ने कलेक्टर को शिक्षण पद्धति और संसाधनों की जानकारी दी।

इसी क्रम में कलेक्टर श्री भोसकर ने आगामी 4 मई को नीट परीक्षा के सफल संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 4426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने मल्टी पर्पज स्कूल, कन्या स्कूल और नगर निगम पालिका स्कूल का निरीक्षण कर बिजली,पेयजल, टेबल कुर्सी, शौचालय, छांव के लिए टेंट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नीट परीक्षा में वीक्षक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। ताकि नीट परीक्षा दे रहे किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में असुविधा न हो, उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारी समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा।इस दौरान जिलाधिकारी ए. के. सिन्हा, एपीओ शिवशंकर पांडेय सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।







Related News
thumb

मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अन...

राज्य शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य किया गया है,


thumb

हितग्राही अपने ही मोबाईल फोन से आवेदनों की स्थिति की जांच कर सकतें

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 2025 में साफ्टवेयर में आम जन मानस की सुविधाओं हेतु दो नये ऑप्शन जोड़े गए हैं। जिसके माध्यम से हितग्राही अपने म...


thumb

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर की बैठक 1 मई को

जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बालक-बालिकाओं का जिला मुख्यालय में 30 दिवसीय जिला स्...


thumb

संयंत्र के 3 कि.मी. क्षेत्र को फिर से संरक्षित घोषित किया गया

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा जारी आदेशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा (पावर प्लांट) जांजगीर-चांपा से ...


thumb

जिला परिवहन कार्यालय में एचएसआरपी आवेदन हेतु लगाया गया काउंटर

परिवहन आयुक्त, छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार राज्य में 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीयन वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य...


thumb

पात्र व्यक्ति को योजना का मिले लाभ : रोहरा

शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज नगर निगम महापौर रामू रोहरा की अध्यक्...