आंधी से आमानाका ओवरब्रिज पर लगे तीन खंभे गिरे, राहगीर बाल-बाल बचे

Posted On:- 2025-04-28




रायपुर (वीएनएस)। राजधानी में सोमवार दोपहर आई तेज आंधी के चलते जीई रोड स्थित आमानाका ओवरब्रिज पर लगे तीन बिजली के खंभे धराशायी हो गए। गनीमत रही कि उस समय सड़क से गुजर रहे राहगीर और वाहन चालक सुरक्षित बच गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खंभे गिरते ही सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। निगम कर्मचारियों ने तत्काल गिरे हुए खंभों को हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की।

पुराने और जर्जर खंभों से बना खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर लगे कई खंभे जंग खा चुके हैं, जो उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाते हैं। इस घटना ने आने वाले बारिश के मौसम के लिए प्रशासन के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

शहरभर में सैकड़ों पुराने और जर्जर स्ट्रीट लाइट के खंभे लगे हुए हैं, जो भविष्य में भी इसी तरह की घटनाओं का कारण बन सकते हैं। नगर निगम आयुक्त ने पहले ही बारिश पूर्व बड़े-बड़े होर्डिंग्स की मजबूती की जांच के निर्देश दिए हैं। अब स्ट्रीट लाइट खंभों की सुरक्षा जांच और मरम्मत भी निगम के एजेंडे में आ गई है।



Related News
thumb

नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल की सुविधाहुई शुरू

केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में ...


thumb

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज: अरूण साव

उप मुख्यमंत्री अरूण साव राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।


thumb

सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की हुई गहन समीक्षा

समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज सुशासन तिहार के दौरान जिले में मांग, शिकायतों संबंधी मिले आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर अबिना...


thumb

डीएमएफ की शासी परिषद् की बैठक स्थगित

जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद् की बैठक आगामी एक मई को आहूत होने वाली थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर ...


thumb

अटल टिकरिंग लैब के मॉडलों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अटल टिकरिंग लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों क...


thumb

आंगनबाड़ी ठीक, तो सब ठीक : कलेक्टर

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि महिल...