मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप: युवाओं को मिलेगा शासन में भागीदारी का मौका

Posted On:- 2025-04-28




रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के युवाओं को शासन और नीति निर्माण से जोड़ने के लिए ‘मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस ऐतिहासिक पहल को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर और छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन एवं अभिसरण विभाग के सहयोग से संचालित किया जाएगा।

यह दो वर्षीय एमबीए डिग्री कार्यक्रम खास तौर पर छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए तैयार किया गया है। कार्यक्रम का मकसद राज्य की प्रतिभाओं को प्रशासनिक प्रक्रिया से जोड़ना और उन्हें नीति निर्माण में भागीदारी का अवसर देना है।

सरकार वहन करेगी फीस, मिलेगी छात्रवृत्ति

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस पूरी तरह से राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही, प्रशिक्षण और सेवा अवधि के दौरान हर छात्र को ₹50,000 मासिक छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। छात्रों को आईआईएम रायपुर में पढ़ाई के साथ विभिन्न विभागों और जिलों में प्रशासनिक अनुभव हासिल करने का भी अवसर मिलेगा। छात्र अपने प्रोजेक्ट्स और नीतिगत सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।

पात्रता और चयन प्रक्रिया
    अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होने चाहिए।
    अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
    आवेदकों के पास कैट 2022, 2023 या 2024 में से किसी एक वर्ष का वैध स्कोर होना चाहिए।
    चयन के लिए समूह चर्चा और साक्षात्कार भी होंगे।

यह फेलोशिप उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो शासन, नीति निर्माण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए आईआईएम रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://iimraipur.ac.in/mba-ppg/ पर विजिट किया जा सकता है।



Related News

thumb

दुर्ग विधायक निवास में शोक सभा, मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, वाणिज्यकर, उद्योग एवं श्रम म...


thumb

लोहत्तर के जंगल से अवैध लकड़ी से भरा वाहन पकड़ाया

जिले के भानुप्रतापपुर वन मंडल अंर्तगत लोहत्तर क्षेत्र के जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जा रहे एक वाहन को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा।


thumb

ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस खंड पर पहले डीजल से चलने वाली डे...


thumb

बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज किसानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज दुधावा क्षेत्र के बासनवाही, बांगाबारी और साईमुंडा गांव के किसानों ने मंगलवार को कांकेर विधायक आशाराम नेता...


thumb

नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल की सुविधाहुई शुरू

केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में ...