ठगी का पैसा थाईलैंड और चीन भेजने वाले CA समेत तीन गिरफ्तार

Posted On:- 2025-04-27




रायपुर (वीएनएस)। रायपुर रेंज साइबर थाना ने थाईलैंड और चीन में ठगी के पैसों के लेन-देन में शामिल एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तकनीकी जांच कर पहचान की गई और दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर रेड कर गिरफ्तार किया गया।

मामला डॉक्टर प्रकाश गुप्ता की शिकायत से जुड़ा है, जिन्होंने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी होने पर थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420, 34, 467, 468, 471 भादवि के तहत केस दर्ज कर जांच रेंज साइबर थाना को सौंपी गई थी।

पहले ही चार आरोपी पवन सिंह, गगनदीप शर्मा, राजवीर सिंह और संदीप रात्रा को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब तकनीकी जांच के बाद तीन मुख्य आरोपियों हिमांशु तनेजा, गणेश कुमार और अंकुश को भी पकड़ा गया है।

रेड के दौरान आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर और ठगी से अर्जित संपत्तियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खोलकर फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए रकम विदेश भेजते थे और बाद में उसे वापस मंगा लेते थे।

फर्जी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:
    हिमांशु तनेजा (29 वर्ष), शालीमार बाग, वेस्ट दिल्ली।
    गणेश कुमार (37 वर्ष), डाबरी एक्सटेंशन, ईस्ट दिल्ली।
    अंकुश (26 वर्ष), मसूदपुर, साउथ वेस्ट दिल्ली।



Related News
thumb

दुर्ग विधायक निवास में शोक सभा, मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, वाणिज्यकर, उद्योग एवं श्रम म...


thumb

लोहत्तर के जंगल से अवैध लकड़ी से भरा वाहन पकड़ाया

जिले के भानुप्रतापपुर वन मंडल अंर्तगत लोहत्तर क्षेत्र के जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जा रहे एक वाहन को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा।


thumb

ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस खंड पर पहले डीजल से चलने वाली डे...


thumb

बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज किसानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज दुधावा क्षेत्र के बासनवाही, बांगाबारी और साईमुंडा गांव के किसानों ने मंगलवार को कांकेर विधायक आशाराम नेता...


thumb

नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल की सुविधाहुई शुरू

केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में ...


thumb

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज: अरूण साव

उप मुख्यमंत्री अरूण साव राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।