अम्बिकापुर (वीएनएस)। राज्य शासन द्वारा आयोजित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निराकरण होने से आम नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से सुशासन तिहार 2025 आमजन के लिए एक सशक्त मंच बना जहां उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। उदयपुर विकासखंड के ग्राम पुटा की महिला आवेदकों ने स्वयं के शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर उदयपुर जनपद पंचायत सीईओ शद्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत शौचालय निर्माण की स्वीकृति पत्र प्रदान की।
इस पर महिलाओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हृदय से आभार जताया। इसी तरह ग्राम पंचायत तारागी की निवासी श्रीमती बुधियारो बाई ने सुशासन तिहार के दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनके घर पहुंचकर दस्तावेज एकत्र किए और निर्धारित समय सीमा में उनका आयुष्मान कार्ड तैयार कर सौंपा। अपनी समस्या के समाधान पर श्रीमती बुधियारो बाई ने सुशासन तिहार का के लिए आभार व्यक्त किया।
सरगुजा जिले में 1.58 लाख आवेदन, 44 हजार का निराकरण
जिले में विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं के अंतर्गत कुल 1,58,307 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से अब तक 44,177 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है, लंबित 1,14,130 आवेदन का निराकरण जारी हैं। सुशासन तिहार अंतर्गत प्रशासन द्वारा लंबित आवेदनों का शीघ्र समाधान करने हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
साथ ही विभागवार समीक्षा कर लंबित मामलों का त्वरित निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की गई है कि वे अपने आवेदन की स्थिति की नियमित जानकारी लेते रहें और आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें।
समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में आज सुशासन तिहार के दौरान जिले में मांग, शिकायतों संबंधी मिले आवेदनों के निराकरण की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर अबिना...
जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद् की बैठक आगामी एक मई को आहूत होने वाली थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। कलेक्टर ...
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज स्थानीय शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर अटल टिकरिंग लैब में बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों क...
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने बैठक में कहा कि महिल...
कलेक्टर ने अक्षय तृतीया पर बाल विवाह के संबंध में जिले में विशेष निगरानी रखने के निर्देश आज की बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने गांव-गांव में स...
जिले के अस्पताल, स्कूलों और कॉलेजों के आसपास नशे की सामग्रियांं की बिक्री पर अब प्रभावी रोक लगेगी। ऐसा करने वाले दुकानदारों या ठेला संचालकों पर कड़ी...