होटल के स्विमिंग पूल में मिला एग्रो कंपनी के जीएम का शव, जांच जारी

Posted On:- 2025-04-26




बिलासपुर (वीएनएस)। बिलासपुर के रेड डायमंड होटल के स्विमिंग पूल में हैदराबाद निवासी और एग्रो कंपनी के जनरल मैनेजर मोहम्मद फारूक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, 54 वर्षीय फारूक कंपनी के काम से बिलासपुर आए थे और होटल में चेक इन करने के बाद तैरने के लिए स्विमिंग पूल गए थे। इस दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना का विवरण
हैदराबाद निवासी मोहम्मद फारूक ने 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के लिए बिलासपुर का दौरा किया था। कामकाज निपटाने के बाद उन्होंने रेड डायमंड होटल के रूम नंबर 211 में चेक इन किया। रात को स्विमिंग पूल में अकेले तैरते वक्त उनकी जान चली गई। घटना के समय पूल एरिया में कोई अन्य गेस्ट या होटल कर्मचारी मौजूद नहीं था।

काफी देर तक बाहर न निकलने पर कर्मचारियों ने स्विमिंग पूल में जाकर देखा, जहां फारूक का शव पानी में तैरता मिला। होटल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची तोरवा थाना पुलिस ने फारूक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच की स्थिति
पुलिस ने उनके कमरे से मोबाइल, पर्स और बैग जब्त किया है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट से मौत की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

परिजनों को दी गई सूचना
घटना की सूचना मोहम्मद फारूक के परिवार को दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि किसी भी तरह की चूक या लापरवाही सामने आए तो कार्रवाई की जा सके।



Related News
thumb

बाल श्रमिक रखने पर दो होटल संचालकों पर लगाया 40 हजार का जुर्माना

बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस के निर्देशानुसार श्रम विभाग की टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जांच के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बाल श्रमिक से कार्...



thumb

नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल की सुविधाहुई शुरू

केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में ...


thumb

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : अरूण साव

उप मुख्यमंत्री अरूण साव राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल ह...


thumb

पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने मारी बाजी पूरे प्रदेश में बना नंबर व...

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में अव्वल प्रदर्शन करते हुए एक मिसाल कायम की है। आवास निर्माण के क्षेत्र में र...


thumb

भारत स्काऊट गाइड जिला संघ ने बस स्टैंड में प्याऊ घर खोला

बढ़ती गर्मी और तपती धूप में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के गले को तर करने लू से बचाव करने की कोशिश को लेकर भारत स्काऊट गाइड जिला संघ रायपुर के...