राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्राम पंचायत टेकनार में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ

Posted On:- 2025-04-25




दंतेवाड़ा (वीएनएस)। आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर के अवसर पर विकासखण्ड दंतेवाड़ा के ग्राम टेकनार में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। राज्य शासन की मंशानुसार अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र में नागरिक सेवाओं को अधिकाधिक जन सुलभ बनाने के लिए पंचायत स्तर पर ही सभी लाभ दिए जाएगें। इसके तहत वित्तीय समावेशन सेवाएं जैसे नगद आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पैन कार्ड, पीएससी सेवा प्रदाय, विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन, पासपोर्ट, आवेदन बिजली बिल भुगतान, के साथ-साथ जन्म मृत्यु, विवाह पंजीयन आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं भी पंचायत स्तर पर उपलब्ध होगी।

इस मौके पर ग्राम पंचायत भवन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का वर्चुअल संबोधन भी ग्रामीणों के मध्य हुआ। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ग्रामीणों को पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज प्रदेश में 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का प्रारंभ किया गया है। इस सुविधा केंद्र के प्रारंभ होने से सभी ग्रामीण हितग्राहियों को शासन की समस्त योजनाओं के पंजीयन से लेकर बैंकिंग लेन देने के लिए ग्राम से शहर जाने के दिक्कत से मुक्ति मिलेगी। फिर चाहे वह प्रधानमंत्री आवास महतारी वंदन योजना की राशि प्रदाय अथवा पेंशन प्रदाय अथवा मनरेगा भुगतान हो किसी भी प्रकार अनावश्यक विलंब से ग्रामीण अब मुक्त होगें। इसके साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में जल संरक्षण के उपायों को प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि घटते जल स्तर से बचाव हेतु हम वर्षा के जल का संरक्षण कर इसे एक महा अभियान का रूप दें।

इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कलेक्टर कुणाल दुदावत ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कहा कि मेरी हालिया पदस्थापना के बाद मेरा यह पहला दौरा ग्राम टेकनार पंचायत में हुआ है। और यहां की मांगों और समस्याओं को उन्होंने संज्ञान में लिया है। उन्होंने आगे कहा कि अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का प्रारंभ होने से अब स्थानीय ग्रामीणों को अपनी बैंकिंग सेवाओं सहित अन्य योजनाओं से संबंधित भुगतान हेतु कार्यालय में जाना नहीं पड़ेगा। अतः ग्रामीण इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। ग्राम वासियों के किसी प्रकार की समस्याओं दिक्कतों के समाधान के लिए जिला प्रशासन तत्पर है उन्होंने ग्राम के सरपंच और पंचायत कर्मचारियों को अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित भी किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रामू राम नेताम, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, उप संचालक जनपद पंचायत मिथिलेश किसान, ग्राम सरपंच मनीराम भोगामी, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।




Related News
thumb

दुर्ग विधायक निवास में शोक सभा, मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, वाणिज्यकर, उद्योग एवं श्रम म...


thumb

लोहत्तर के जंगल से अवैध लकड़ी से भरा वाहन पकड़ाया

जिले के भानुप्रतापपुर वन मंडल अंर्तगत लोहत्तर क्षेत्र के जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जा रहे एक वाहन को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा।


thumb

ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस खंड पर पहले डीजल से चलने वाली डे...


thumb

बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज किसानों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज दुधावा क्षेत्र के बासनवाही, बांगाबारी और साईमुंडा गांव के किसानों ने मंगलवार को कांकेर विधायक आशाराम नेता...


thumb

नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में जियो मोबाइल की सुविधाहुई शुरू

केंद्र सरकार की यूएसओएफ और छत्तीसगढ़ सरकार की नियद नेल्लानार योजना के तहत बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित ग्राम गुंजेपर्ति में ...


thumb

मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज: अरूण साव

उप मुख्यमंत्री अरूण साव राजनांदगांव शहर के चौखडिय़ा पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए।