अम्बिकापुर (वीएनएस)। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.एस. मार्को के निर्देशानुसर एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आज 25 अप्रैल को जिले के शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विकासखण्डों में "Malaria Ends With Us: Reinvest, Reimagine, Reignite.Þ (मलेरिया हमारे साथ समाप्त हो जाये पुनः निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्जवलित करें) थीम पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रचार-प्रसार रथ रवाना किया गया एवं बैनर, पॉम्पलेट, प्रदर्शन करते हुये जागरूकता कार्यक्रम, सोर्स रिडक्शन गतिविधियों, मितानिनों के द्वारा नारा लेखन, एलएलआईएन उपयोगिता का महत्व बताते हुये समुदाय स्तर पर प्रचार-प्रसार किया गया।
वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, ठंड लगना, बदन दर्द, सिरदर्द, उल्टी आदि शामिल है। यदि कोई व्यक्ति इन लक्षणों से पीड़ित है, तो उसे तुरंत नज़दीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जांच करवानी चाहिए। मलेरिया की जांच और इलाज सभी शासकीय संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध है। मलेरिया नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सरगुजा जिले के सभी स्तरों पर सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर निरन्तर कार्य किया जा रहा है, जिससे लगातार मलेरिया सकरात्मक दर में कमी हुई है तथा सरगुजा जिला मलेरिया मुक्त की और अग्रसर है। वर्तमान में शून्य मलेरिया के उद्देश्य से पॉजिटिव केस को लक्ष्य मानकर कार्ययोजना निर्धारित करते हुये रेपिड फिवर सर्वे, मच्छरदानी का शतप्रतिशत उपयोग तथा मच्छरों के उत्पति स्थानों को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने ने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि मलेरिया से बचाव हेतु अपने घरों एवं आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी जमा होने वाले स्त्रोतों को नष्ट करें, जमा पानी में आवश्यकतानुसार मिट्टी का तेल, जला हुआ मोबिल डालें, सप्ताह में एक बार कूलर का पानी खाली कर सुखाकर पुनः प्रयोग करें बांह के कपड़े पहनें, शायं को नीम के पत्ते का धुआं करें सोते समय मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
बढ़ती गर्मी और तपती धूप में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के गले को तर करने लू से बचाव करने की कोशिश को लेकर भारत स्काऊट गाइड जिला संघ रायपुर के...
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव, वाणिज्यकर, उद्योग एवं श्रम म...
जिले के भानुप्रतापपुर वन मंडल अंर्तगत लोहत्तर क्षेत्र के जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटकर ले जा रहे एक वाहन को वन विभाग के कर्मचारियों ने पकड़ा।
जिले के भानुप्रतापपुर के ताड़ोकी से रायपुर के लिए मेमू ट्रेन की शुरुआत हुई जिसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस खंड पर पहले डीजल से चलने वाली डे...
जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या से नाराज दुधावा क्षेत्र के बासनवाही, बांगाबारी और साईमुंडा गांव के किसानों ने मंगलवार को कांकेर विधायक आशाराम नेता...