पोहा ठेला संचालक से मारपीट करने वाला आरक्षक निलंबित, FIR भी दर्ज...

Posted On:- 2025-04-24




दुर्ग (वीएनएस)। सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दिया है। यही नहीं, आरोपी आरक्षक और उसके साथी के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है।

घटना 21 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे की है। सुपेला थाना क्षेत्र के घड़ी चौक पर चंद्रभूषण साव (26) रोज की तरह अपने पिता के साथ पोहा ठेला लगा रहा था। इसी दौरान पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ आरक्षक कुंदन सिंह और बटालियन में पदस्थ राजेश यादव वहां पहुंचे। नशे में धुत्त कुंदन सिंह ने ठेला हटाने को लेकर चंद्रभूषण से विवाद किया और देखते ही देखते मारपीट कर दी और ठेले का नाश्ता व सामान नीचे फेंक दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को थाने लाया गया। वहां भी दोनों ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बत्तमीजी और तूतू-मैं-मैं की।

शिकायत पर सुपेला पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज किया, लेकिन बाद में ठेला संचालक के खिलाफ भी काउंटर केस दर्ज कर दिया गया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।

SSP विजय अग्रवाल ने ज्वाइनिंग के दूसरे ही दिन मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया और रक्षित निरीक्षक को तीन दिन में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

इस त्वरित कार्रवाई को दुर्ग पुलिस में अनुशासन और जवाबदेही की ओर एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। SSP के सख्त रुख से स्पष्ट है कि पुलिसकर्मियों की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



Related News
thumb

दुर्गेश को समाधान शिविर से मिली राहत, जीर्णाेद्धार स्थिति में थी ऋण...

ग्राम बोरीगारका निवासी कृषक दुर्गेश वर्षों से अपनी भूमि के कागजात को लेकर असमंजस में रहे। दुर्गेश के लिए “समाधान शिविर“ किसी वरदान से कम नहीं रहा। ...


thumb

समाधान शिविर में शौचालय विहीन परिवारों को मिला शौचालय की सौगात

संवाद से समाधान के महापर्व सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत अं.चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीण विकास और जनसरोकार...


thumb

समाधान शिविर में ट्राई सायकल, किसान क्रेडिट कार्ड और श्रमिक कार्ड म...

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत दिए गए योजनाओं का लाभ हेतु आवेदनों का तीसरे चरण के समाधान शिविर में आवेदनों का त्वरित मिल रहे लाभ का लाभार्थियों में ह...


thumb

दुबे उमरगांव और बकावंड के ग्राम बड़े जिराखाल में समाधान शिविर, सांसद...

सुशासन तिहार 2025 के तहत समाधान शिविर का आयोजन जिला बस्तर के विकासखंडों में किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को बस्तर जिले के विकासखंड बस्त...


thumb

ग्राम गोढ़ी में आयोजित समाधान शिविर का जिले के प्रभारी सचिव सुब्रत स...

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में आज जिले के प्रभारी सचिव सुब्रत साहू ने जनपद पंचायत धमधा के ग्राम पंचायत गोढ़ी स्थित शासकीय उच्...


thumb

विधायक अटामी ने परचेली स्टेडियम में नवनिर्मित जिम व लाइब्रेरी का भी...

आज जनपद पंचायत कटेकल्याण के परचेली स्टेडियम में सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कटेकल्याण, परचेली, नड़ेनार, चिकपाल...