कोरिया (वीएनएस)। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय चरचा, विकासखंड बैकुंठपुर में आज एक अभिनव पहल के तहत साइंस लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमआईएस प्रशासक मोहन लाल भट्ट, जयनाथ बाजपेई, उप संचालक तिवारी और ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी छत्तीसगढ़ की राज्य प्रभारी पूजा शर्मा मौजूद थीं।
मिडिल स्कूल के छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों का प्रदर्शन किया। इस साइंस लर्निंग सेंटर को ब्रेकथ्रू साइंस सोसायटी कोरिया और विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से स्थापित किया गया है। सेंटर में छात्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसमें विज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, गणित और खगोल विज्ञान के लगभग 50 प्रयोग किए जाएंगे। यह प्रयोग सप्ताह में एक दिन पूरे वर्ष भर छात्रों को दिखाए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेंटर बच्चों के तार्किक और वैज्ञानिक सोच को विकसित करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जिले के अन्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में भी इस तरह के साइंस लर्निंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
पूजा शर्मा ने इस सेंटर को बच्चों के लिए न केवल विज्ञान, बल्कि जीवन और प्रकृति के सिद्धांतों को समझने का एक बेहतरीन अवसर बताया। उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञान से हम अपने रोजमर्रा के जीवन को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।विज्ञान शिक्षिका ताहिरा बानो ने सेंटर के बारे में बताया कि यह सेंटर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और बच्चों को सैद्धांतिक के साथ-साथ प्रायोगिक शिक्षा प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य बिजेंद्र मानिकपुरी, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामलखन यादव, संकुल समन्वयक निर्मल कुमार लकड़ा और अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
धमतरी नगर में लम्बे समय से चले आ रही जलभराव की समस्या का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए राज्य शासन ने शहर के ड्रेनेज प्लान को मंजूरी दे दी है...
जिले के किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से अब कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर प्रगतिशील किसानों के खेतों में किसान चौपाल लगाईं ...
छत्तीसगढ़ के होमगार्ड विभाग में महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 जून 2025, रविवार को आयोजित होगी। यह परीक्षा व्यवसायिक प...
सुशासन तिहार के अवसर पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जांगला निवासी सन्नी लेकाम द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की स्वीकृति हेतु आवेदन किया गया था। कलेक्ट...
बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की एथलेटिक्स खिलाड़ी संतोषी भण्डारी का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (NCOE) भोपाल के लिए कि...
अनाधिकृत रूप से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रीकरण प्लेट की बिक्री और आपूर्ति करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। परिवहन आयुक्त श्री एस....